गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि निष्ठा के साथ नीयत साफ हो तो नियंता भी नीति को सफल बनाने में योगदान देते हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम (Lord Ram) के भव्य मंदिर का हो रहा निर्माण इसका प्रमाण है. नेतृत्व के प्रति अगाध निष्ठा, साफ नीति-नीयत और संस्थापकों के आदर्शों-मूल्यों का सम्मान करते हुए ही भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पिता मुलायम सिंह यादव पर सत्ता मिलने पर अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाने जैसी घटना की पुनरावृत्ति करने की आशंका जाहिर की.
मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर के योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों में खूब जोश भरा. साथ ही विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जीत के लिए टिप्स भी दिए. उन्होंने, आजमगढ़ में 13 नवंबर को विश्वविद्यालय के शिलान्यास की घोषणा भी की. इस मंदिर आंदोलन के दौरान निर्मम और बर्बर गोलीकांड हुआ था. इस घटना की प्रत्येक नागरिक ने निंदा की थी, लेकिन सेक्युलरिज्म के नाम पर सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले मौन थे या तुष्टिकरण की नीति पर चलकर इस घटना को जायज ठहराने का कुत्सित प्रयास कर रहे थे.
सीएम योगी ने कहा कि 9 नवंबर 2019 को सर्वोच्च न्यायालय ने मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया तो 30 अक्टूबर 1990 को रामभक्तों और कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वालों का आपराधिक कृत्य भी उजागर हो गया. 2017 से अयोध्या में शुरू किया गया दीपोत्सव अयोध्या धाम की महिमा के सम्मान के साथ ही मंदिर आंदोलन के अमर रामभक्तों को श्रद्धांजलि भी है. श्रीराम मंदिर आंदोलन से जुड़ी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Singh) पर विश्वास किया. 2019 में यह विश्वास फिर दोहराया गया. दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला. अब तो असंभव कहे जाने वाले कार्य भी हो रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि बदले चेहरों के साथ आज भी वे लोग मौजूद हैं जो 1990 में अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवा रहे थे. इन्हें जब भी अवसर मिलेगा, वैसा ही कार्य करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने लिए जीना कोई जीना नहीं होता. हमारा एक ही धर्म होना चाहिए, राष्ट्रधर्म. इसके प्रति पूर्ण समर्पण होना चाहिए. राष्ट्र और जनता के प्रति सम्पूर्ण समर्पण भावना से ही कोई मोदी पैदा होता है और तब जाकर दशकों की समस्याओं, कश्मीर से धारा 370 और श्रीराम मंदिर आंदोलन का समाधान होता है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ढाई करोड़ सदस्य हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा संकल्प लें कि दीपावली हम उस परिवार को खोज कर खुशियां साझा करेंगे जो अभावग्रस्त हैं. उनके घर मिठाई, बच्चों के लिए फुलझड़ी लेकर जाएं और कमलदीप जलाएं. प्रदेश में पीएम और सीएम आवास योजना के अंतर्गत 43 लाख परिवारों को आवास दिए गए हैं. लिहाजा, कार्यकर्ता वहां जाएं, दीपक जलाएं, मिठाई खिलाएं और तोरणद्वार लगवाएं.
इसे भी पढ़ें-स्मृति ईरानी ने सपा पर साधा निशाना, बोलीं-महिलाओं को याद है 'लड़कों से गलती हो जाती है' वाला बयान
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 13 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री और उनसे पहले भी एक पूर्व मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ का प्रतिनधित्व किया, लेकिन आजमगढ़ को पहचान नहीं दिला पाए. आजमगढ़ को विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे का उपहार बीजेपी सरकार दे रही है. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, माफिया-गुंडाराज जैसे बड़े प्रश्न लोगों के जेहन में थे, लेकिन 2017 के दंगाइयों को मुंह तोड़ जवाब देकर योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रश्नों पर विराम लगा दिया.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी पार्टी के दिल का टुकड़ा हैं. मंडल की टीम राष्ट्रवाद के प्रश्न समर्पित हो. इसीलिए मंडल स्तर पर प्रभारी की व्यवस्था बनाई गई है.