गोरखपुर: सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के खलनायक जिन्ना के गुणगान, पाकिस्तान के बखान और आतंकियों-माफियाओं के प्रति संवेदना जताने के अलावा विपक्ष ने दूसरा कोई काम ही नहीं किया है. जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने आतंकियों, माफियाओं व पेशेवर अपराधियों को नेस्तनाबूद कर सूबे में सुरक्षा व विकास का वातावरण बनाया है. गरीबों के प्रति संवेदना जताते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं. सुरक्षा, विकास, सुशासन व जनकल्याणकारी योजनाओं को चुनाव में जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. यही विपक्ष की हताशा और बौखलाहट की वजह भी है.
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 10 मार्च से सुरक्षा, विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद का अभियान फिर तेज गति से चलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने जनता के सामने जो लोके कल्याण संकल्प पत्र प्रस्तुत किया था, उसमें कही सभी बातों को एक-एक करके पूरा कर दिखाया है. हमने जो कहा वह किया और आज जो कह रहे हैं, उसे फिर करके दिखाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में ही जनता ने परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति को नकार दिया है.
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति का एजेंडा बदल दिया है. अब यह सिलसिला सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा, विकास व गरीब कल्याण की योजनाओं के मुद्दे पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव 80 बनाम 20 पर केंद्रित है. 80% सीटें भाजपा को मिल रही है, जबकि 20% सीटों पर समूचा विपक्ष आपस में बंटवारा कर रहा है.
SP-BSP से 3 गुना अधिक दी नौकरियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेहतर हुई सुरक्षा के कारण निवेश का बेहतरीन माहौल बना. पांच साल के दौरान प्रदेश में करीब चार लाख करोड़ रुपये का निवेश इसका उदाहरण है. इससे रोजगार के भरपूर अवसर सृजित हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2003 से 2017 तक सपा व बसपा की सरकारों ने मिलकर जितनी सरकारी नौकरियां दी थी उससे 3 गुना अधिक भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पांच सालों में दी है. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने न केवल पांच युवाओं को सरकारी नौकरी दी है बल्कि निवेश को धरातल पर उतार कर करीब दो करोड़ लोगों को रोजगार, नौकरी व स्वतः रोजगार से जोड़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप