गोरखपुर : सीएम गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि यूपी में दिमागी बुखार (इंसेफेलाइटिस) से होने वाली मौतों पर 95 प्रतिशत तक नियंत्रण पा लिया गया है. यह सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. इंसेफेलाइटिस(Encephalitis) पर नियंत्रण पाने में समाज के हर एक तबके ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है. अब हमें बची हुई 5 प्रतिशत बीमारी पर भी नियंत्रण प्राप्त करके इंसेफेलाइटिस का पूर्ण उन्मूलन करना है. सीएम ने कहा कि इंसेफेलाइटिस के अलावा संचारी रोगों पर भी हमें पूरी तरह से काबू पाना है.
सीएम योगी ने कहा कि इंसेफलाइटिस की चपेट में आने वाले 5 प्रतिशत बच्चे शेष रह गए हैं, हमें उन्हें भी बचाना है. दिमागी बुखार(Encephalitis) होने की दशा में बच्चे को समय से उपचार नहीं मिलता है, तो वह जीवित रहने पर भी शारीरिक या मानसिक दिव्यांगता का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए पुनर्वास केंद्र खोला गया है, लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है. हमें बीमारी को लेकर पहले से सावधानी रखनी होगी. यदि इसके बावजूद भी बीमारी हो गई, तो समय पर उपचार दिलाना होगा.
सीएम योगी ने लोगों से अपील की, कि बच्चों को इलाज किसी झोलाछाप डॉक्टर से नहीं, बल्कि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों से कराएं. सीएम ने कहा कि कोई भी रोगी हो, तो वह चुनौती पूरे समाज की होती है. वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान हम सभी ने इसे महसूस किया है. बीमारी को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि बच्चे समाज और देश के बहुमूल्य धरोहर हैं. इस धरोहर को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिमागी बुखार के चलते वर्ष 1977 से लेकर 2017 तक 40 साल में पूर्वी उत्तर प्रदेश में 50 हजार बच्चों को खोया है.
सीएम योगी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को दिखाई हरी झंडी
शुक्रवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश व्यापी विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ हुआ. इस अभियान की शुरूआत सीएम योगी ने हर झंडी दिखाकर की. यह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 16 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जापानी बुखार हो या फिर एक क्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम, इनके पूर्ण उन्मूलन के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान बेहद महत्वपूर्ण है. प्रत्येक 3 माह पर और एक वर्ष में 4 ऐसे अभियानों के साथ हम सभी को जुड़ना होगा.
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो क्षेत्र हैं, वहां अलग-अलग बीमारियां देखने को मिलती हैं. कोई क्षेत्र इंसेफलाइटिस से प्रभावित है, तो कोई मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया या कालाजार से प्रभावित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कालाजार पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है. मलेरिया उन्मूलन की दिशा में भी हम तेजी से अग्रसर हैं. फाइलेरिया नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. सामूहिक प्रयासों से डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया गया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प के साथ अभियान शुरू किया है. टीबी के मरीजों के मुफ्त उपचार की व्यवस्था की गई है.
इसे पढ़ें- शिंदे मंत्रिमंडल का पहला फैसला- अब आरे कॉलोनी में बनेगा मेट्रो कार शेड