गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को दोपहर करीब 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया. उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किया और उन्हें नमन किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने 3 दिन के दौरे पर गोरखपुर आए हैं. इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचते ही गोरखपुर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में जुट गए. माना जा रहा है कि यह बैठक सीएए को लेकर किए जाने वाले जनसंपर्क और जनसभाओं के माध्यम से इसकी वास्तविकता लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही थी. भाजपा की इस बैठक में 11 जिलों के पदाधिकारी शामिल थे. वहीं योगी आदित्यनाथ इस बैठक के बाद खिचड़ी मेले की सफलता को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान
मंगलवार को अपनी यात्रा के दूसरे दिन सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद करीब 10:30 बजे वह बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह सीएएए के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 2:30 बजे पुन: वह गोरखपुर आएंगे और बतौर मुख्य अतिथि वह गोरखपुर महोत्सव का समापन करेंगे. सीएम योगी 15 तारीख की सुबह बाबा गोरखनाथ को मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा पूरी करेंगे.