गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर से महिला पुलिस के 'शेरनी दस्ते' को 100 स्कूटी वाहनों की सौगात दी है. यह स्कूटी जीपीएस सिस्टम, सायरन, फ्लैशलाइट, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, पेपर स्प्रे और पुलिस की अन्य जरूरी सामानों से लैस है. 'शेरनी दस्ता' की महिला पुलिसकर्मी को अब अपराध नियंत्रण और पेट्रोलिंग में प्रभावी ढंग से मदद मिलेगी.
महिला पुलिस को यह सौगात हीरो मोटोकॉर्प ने 'प्रोजेक्ट सखी' के तहत उपलब्ध कराया है. जो उनके सामाजिक उत्तरदायित्व की पहल का हिस्सा है. हीरो मोटोकॉर्प का यह अभियान देश के 11 राज्यों में चल रहा है, जिसमें यूपी भी शामिल हो गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के कारण सीएम ने नहीं दिया कोई बयान
योगी आदित्यनाथ महिला पुलिसकर्मियों के इस दस्ते को स्कूटी की सौगात देने के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए, जहां वह गोरखपुर बस्ती मंडल में संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. महिला दस्ते को जब यह सौगात दी जा रही थी तो जिले के आला पुलिस अधिकारी भी गोरखनाथ मंदिर परिसर में मौजूद थे.
सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कारणों की वजह से सीएम ने इस पर अपना कोई बयान जारी नहीं किया है. इस दौरान एडीजी जोन दावा शेरपा ने कहा कि निश्चित रूप से अपराध के नियंत्रण में महिला पुलिसकर्मियों की भी बड़ी भागीदारी है, जिसमें उन्हें यह स्कूटी अब काफी मददगार होगी. इससे वह शहर की गलियों में भी आसानी से और समय से पहुंच सकेंगी.
डेस्टिनी और मेस्ट्रोएज मॉडल की स्कूटी की भेंट
पुलिस विभाग के दस्ते में स्कूटी का यह बेड़ा हीरो मोटरकॉर्प लिमिटेड की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रति की गई प्रतिबद्धता का परिणाम है. यही वजह है कि प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए कंपनी ने गोरखपुर विभाग की महिला पुलिसकर्मियों को डेस्टिनी और मेस्ट्रोएज मॉडल की स्कूटी भेंट की. इसका शुभारंभ सीएम योगी के हाथों कराकर कंपनी ने अपने अभियान को और मजबूती दी है. इसका उद्देश्य महिला पुलिस के स्वतंत्र परिवहन को बढ़ावा देना है, जिससे महिला पुलिसकर्मी समय और परिस्थितियों के साथ खुद को और तेजी से आगे बढ़ा पाएंगी.