गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में मेरी माटी, मेरा देश अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी आजादी का अमृत महोत्सव पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया है. यह हम सब का सौभाग्य है कि आजादी के अमृत कल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है. नए भारत के 140 करोड़ आबादी को 25 वर्ष की आगामी एक नई कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने का एक अवसर पीएम मोदी ने हम सबको दिया है.
वह बोले कि जब भारत अपने आजादी का शताब्दी महोत्सव मना रहा होगा 2047 में, उस समय कैसा भारत हो, यह स्वाभाविक है हर एक भारतीय और राष्ट्रभक्त के मन में यह इच्छा होगी कि एक सशक्त भारत, एक समर्थ भारत और दुनिया की एक सशक्त महाशक्ति के रूप में एक नया भारत हो जो पूरी दुनिया का नेतृत्व करता हुआ दिखाई दे. इसके पहले उन्होंने इस अभियान के तहत मंदिर परिसर से मिट्टी को अमृत कलश में रखने का कार्य किया.
सीएम योगी ने कहा कि सशक्त भारत के लिए जो कार्यक्रम दिए गए हैं उसी क्रम में 'माटी को नमन वीरों को वंदन' और विरासत के सम्मान को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. बीजेपी महानगर की तरफ से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. आज मुझे गोरखपुर की माटी को अमृत कलश से जोड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है. प्रदेश के हर नगर निकाय और विकासखंड से यह कलश एकत्रित होकर लखनऊ और फिर दिल्ली भेजे जाएंगे.
लखनऊ में जो आजादी का अमृत कलश की स्थापना हुई है उस स्थल पर ही प्रदेश के कलश स्थापित होंगे. यहां एक वाटिका स्थापित हो रही है जिसमें 1562 कलश रखे जाएंगे. यह कलश 75 शोभा यात्रा के माध्यम से लखनऊ पहुंचेंगे और फिर लखनऊ से एक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से दिल्ली में कर्तव्य पथ पर, आजादी के अमृत काल के नए संकल्प के साथ माटी को नमन वीरों को वंदन के साथ यह अभियान आगे बढ़ेगा. उन्होंने इस अभियान के लिए गोरखपुर बीजेपी टीम को हृदय से बधाई दी और कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप हम इस अभियान को आगे बढ़ाने में सफल होंगे ऐसी पूरी उम्मीद है.
सीएम योगी ने कहा कि यह अमृत कलश हर विकासखंड, नगर निकाय से दो की संख्या में लखनऊ पहुंचेगा. इसमें से एक कलश लखनऊ और एक कलश दिल्ली विशेष ट्रेन से भेजा जाएगा. योगी गुरुवार की देर रात जन्माष्टमी के अवसर पर गोरखपुर पहुंचे थे और भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस आयोजन में उन्होंने कृष्ण के बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों को पुरस्कृत भी किया. उन्हें चॉकलेट, मिठाइयां भी दिए. कृष्ण जन्मोत्सव पर सीएम योगी ने पालने में भगवान कृष्ण को झुलाया और अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को वह "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत इस कार्यक्रम की शुरूआत की.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पीएम मोदी का रास्ता रोकने के लिए एकजुट हुए दंगेबाज और दगाबाज