गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद एनेक्सी भवन तक सीएम सरकारी गाड़ी से रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने जिले के चडरांव गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री का वितरण किया.
सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में सीएम कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर मंडलायुक्त गोरखपुर, डीएम, सीएमओ, एडी हेल्थ और प्राचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज के साथ बैठक करके हालात का जायजा लेंगे. इस दौरान पार्टी के कुछ विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में बाढ़ बचाव और राहत को लेकर की जा रही तैयारियों की भी सीएम समीक्षा करेंगे.
इस बैठक में जिले में चल रही निर्माण की परियोजना की भी सीएम समीक्षा करेंगे. बैठक में एनएचएआई समेत राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी भी शामिल होंगे. जिले में चल रही दर्जनभर परियोजनाओं की लेटलतीफी को लेकर सीएम योगी सख्त रुख अपना सकते हैं.
इसके पहले सीएम योगी 8 जून को गोरखपुर गए थे. उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोराना जांच की वजह से कोई सर्जरी रुकनी नहीं चाहिए. हर सर्जरी के पहले कोरोना जांच जरूर कराएं. इसीलिए ट्रूनेट मशीन दी गई, ताकि जांच जल्द हो सके.
वहीं 25 जुलाई को सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर गए थे. उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचने पर अधिकारियों से कोरोना संक्रमण, रोकथाम और इलाज की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली थी.
इस बैठक में गोरखपुर और बस्ती के कमिश्नर, डीएम, सीएमओ, उपनिदेशक स्वास्थ्य और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मौजूद थे. सर्किट हाउस में ही सीएम आईएमए एसोसिएशन और नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मिल थे. रात में गोरखनाथ मंदिर में विश्राम करने के बाद वे 26 जुलाई को बलिया के लिए रवाना हुए थे.