गोरखपुर: सीएम योगी ने आज सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू आश्रम में अपनी समस्याओं को लेकर जुटे लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया. योगी रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे थे.
वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाभी सौंपने के बाद रात्रि विश्राम के लिए को गोरखनाथ मंदिर में रुक गए थे. सोमवार की सुबह उन्होंने जनता दरबार में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी. समस्याओं की कड़ी में पुलिस से जुड़ी ज्यादा समस्याएं सीएम के सामने आई. जिसके लिए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामलों के निस्तारण का निर्देश दिया.
सीएम के सामने जमीन से जुड़े भी मामले आए तो पारिवारिक कलह के भी कई मामले मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत हुए. जिसका एक-एककर निराकरण करने का उन्होंने आश्वासन दिया. उन्होंने पीड़ितों का आवेदन पत्र जिलाधिकारी और कप्तान के हवाले किया. उन्होंने निर्देशित किया कि समस्याओं के समापन में अधिकारी तेजी दिखाएं.
इसे भी पढ़ें-जेपी नड्डा आज गोरखपुर दौरे पर, बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का गुरुमंत्र
सीएम ने कहा कि जनता दरबार तक पीड़ित न पहुंचे इसकी कोशिश हो. नहीं तो जिस थाना क्षेत्र और तहसील की शिकायत ज्यादा मिलेगी वहां के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार से पहले योगी ने अपने निज आवास गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया और गायों को गुड़- चना भी खिलाया. इस दौरान अपने प्रिय कुत्ते कालू से भी उन्होंने प्यार दुलार किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप