गोरखपुर: सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले सीएम योगी की जनता दरबार में सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने जनता दरबार में पहुंचे सभी लोगों की समस्याएं सुनीं. आपको बता दें कि, सीएम योगी जब भी गोरखपुर में होते हैं. गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार में लगाते हैं. जिसमें वे लोगों के समस्याएं सुनते हैं.
-
आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने श्री @GorakhnathMndr परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। pic.twitter.com/Zg06de42o1
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने श्री @GorakhnathMndr परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। pic.twitter.com/Zg06de42o1
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 17, 2021आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने श्री @GorakhnathMndr परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। pic.twitter.com/Zg06de42o1
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 17, 2021
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर मंगलवार को गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल को एक बड़ी सौगात दी. नेपाल से लेकर देवरिया तक बहने वाली 600 किलोमीटर की राप्ती नदी के गोरखपुर तट पर उन्होंने राम घाट, राजघाट और गुरु गोरक्षनाथ घाट का लोकार्पण किया. करीब 65 करोड़ की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का काम योजनाओं को लागू करना और उन्हें मूर्त रूप देना है, लेकिन सार्वजनिक और जनहित से जुड़ी योजनाएं लंबे समय तक तब जीवंत रहती है जब लोगों का उसके प्रति प्रेम और समर्पण मिलता है. उन्होंने कहा कि ये गोरखपुरवासियों की जिम्मेदारी है कि वह राप्ती नदी के तट की साफ-सफाई और संरक्षण के प्रति ध्यान दें. जिससे यह स्थान भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बन सके.
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने राप्ती की उतारी आरती, तीन घाटों का किया लोकार्पण