गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उसके निस्तारण का आदेश दिया. दूर-दूर से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा.
मुख्यमंत्री के साथ एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी और अन्य अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री जब भी गोरखपुर आते हैं वह जनता दरबार लगाकर समस्याओं को सुनते हैं और उसके निस्तारण का आदेश अधिकारियों को देते हैं.
बुधवार को मुख्यमंत्री दो बड़ी परियोजना का तोहफा देंगे और निर्माणाधीन खाद कारखाने का दौरा करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे. साथ ही धुरियापार में 12 सौ करोड़ की लागत से एथनॉल प्लांट का शिलान्यास और गीडा में आईओसीएल के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी ने बाढ़ के लिये चौकसी बरतने के दिए निर्देश