गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. सीएम योगी दौरे के दूसरे दिन गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के वृद्ध आश्रम में जनता दर्शन का कार्यक्रम लगा, जिसमें लगभग 35 मिनट सीएम योगी ने लोगों की फरियाद सुनी.
कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में फरियादी पहुंचे. सीएम योगी ने फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन फरियादी से नहीं मिल पाए, उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों से एकत्र करा कार्रवाई का आश्वासन दिया.
देवरिया से आया फरियादी
देवरिया से आये फरियादी सुशील का कहना है कि स्थानीय विधायक और हिंदू युवा वाहिनी की कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से पीड़ित की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. शिकायत करने पर पीड़ित को दबंगों द्वारा मारा-पीटा भी गया.
भदोही से आया फरियादी
भदोही से आये फरियादी खूब लाल बिंद का कहना है कि कृषि कार्य हेतु 11000 वोल्टेज का विद्युत तार 15 वर्षों से सिंचाई हेतु मिला है. 6 माह पूर्व विद्युत तार टूट कर गिर गया और तार जुड़वाने के लिए पीड़ित ऊर्जा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुका है. यहां तक कि बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात करने के बाद भी उसकी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया, क्योंकि स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं के दबाव में अधिकारी पीड़ित की बात नहीं सुन रहे हैं.