गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले 5 दिनों से गोरखपुर में हैं. अपने गोरखपुर दौरे के पांचवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन लगाया. इस दौरान उन्होंने दूरदराज से आये फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
गोरखनाथ मंदिर स्थित वृद्धा आश्रम में फरियादी दूरदराज से अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे. फरियादियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सीएम योगी ने फरियादियों की समस्या सुनकर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव आज जाएंगे झांसी, पुष्पेंद्र के परिजनों से करेंगे मुलाकात
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे फरियादी पिछले चार दिनों के इतंजार के बाद बुधवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन के दौरान मिले. लगभग 30 मिनट के जनता दर्शन में सैकड़ों फरियादियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिले. इस दौरान जिला प्रसाशन के आला अधिकारी और पुलिस विभाग के अभी अधिकारी मौजूद रहे.