गोरखपुर: पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी की उपस्थिति में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन सोमवार को पादरी बाजार के तिकोनिया स्थित एक लॉन में हुआ. सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था.
सीएम योगी ने गिनाई अपनी उपलब्धियां
- सपा और बसपा ने जिन चीनी मीलों को बंद करवाया. उन्हें नए सिरे से बनवाकर हमने चलवाया.
- ये नई चीनी मिलें 50 हजार कुंतल गन्ने की प्रतिदिन पेराई कर रही हैं, जिसे बढ़ाकर 75 हजार कुंतल करना है.
- सपा सरकार में मात्र चार जिलों में बिजली सप्लाई होती थी. अब 75 जनपदों में 18 से 24 घण्टे बिजली रह रही है.
- इस दौरान पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह और सांसद प्रत्याशी रवि किशन भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी बराबर कहते हैं कि बूथ जीता तो चुनाव जीता. यदि आप अपना-अपना बूथ जीत लिए तो विधायक भी आपका होगा और सांसद भी आपका ही होगा. आप अपने बूथों पर प्रयास करें कि शत-प्रतिशत मत पड़े. केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंच कर बताइए.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश