ETV Bharat / state

सीएम योगी पहुंचे बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में, कुछ ऐसे दिया जीत का मंत्र - up news

गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ जिस तरह चुनाव लड़ा करते थे, कमोबेश वैसी ही तैयारी में इस बार भी वह लगे हुए हैं. पहली बार गोरखपुर सीट के सभी बूथों की कमान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के हाथों में होगी. सभी बूथों पर 11-11 कार्यकर्ता लगाए गए हैं.

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी.
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:31 AM IST

गोरखपुर: पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी की उपस्थिति में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन सोमवार को पादरी बाजार के तिकोनिया स्थित एक लॉन में हुआ. सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था.

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

  • सपा और बसपा ने जिन चीनी मीलों को बंद करवाया. उन्हें नए सिरे से बनवाकर हमने चलवाया.
  • ये नई चीनी मिलें 50 हजार कुंतल गन्ने की प्रतिदिन पेराई कर रही हैं, जिसे बढ़ाकर 75 हजार कुंतल करना है.
  • सपा सरकार में मात्र चार जिलों में बिजली सप्लाई होती थी. अब 75 जनपदों में 18 से 24 घण्टे बिजली रह रही है.
  • इस दौरान पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह और सांसद प्रत्याशी रवि किशन भी मौजूद रहे.


पीएम मोदी बराबर कहते हैं कि बूथ जीता तो चुनाव जीता. यदि आप अपना-अपना बूथ जीत लिए तो विधायक भी आपका होगा और सांसद भी आपका ही होगा. आप अपने बूथों पर प्रयास करें कि शत-प्रतिशत मत पड़े. केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंच कर बताइए.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर: पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी की उपस्थिति में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन सोमवार को पादरी बाजार के तिकोनिया स्थित एक लॉन में हुआ. सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था.

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

  • सपा और बसपा ने जिन चीनी मीलों को बंद करवाया. उन्हें नए सिरे से बनवाकर हमने चलवाया.
  • ये नई चीनी मिलें 50 हजार कुंतल गन्ने की प्रतिदिन पेराई कर रही हैं, जिसे बढ़ाकर 75 हजार कुंतल करना है.
  • सपा सरकार में मात्र चार जिलों में बिजली सप्लाई होती थी. अब 75 जनपदों में 18 से 24 घण्टे बिजली रह रही है.
  • इस दौरान पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह और सांसद प्रत्याशी रवि किशन भी मौजूद रहे.


पीएम मोदी बराबर कहते हैं कि बूथ जीता तो चुनाव जीता. यदि आप अपना-अपना बूथ जीत लिए तो विधायक भी आपका होगा और सांसद भी आपका ही होगा. आप अपने बूथों पर प्रयास करें कि शत-प्रतिशत मत पड़े. केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंच कर बताइए.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

Intro:गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी के उपस्थिति में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पादरी बाजार के जंगल तिकोनिया नम्बर एक स्थित एक लॉन में सोमवार को सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से दो-दो कार्यकर्ता एक भाजपा का तो एक हिन्दू युवा वाहिनी का बुलाया गया था. जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ब्लाक पिपराइच, भटहट व चरगांवा के एक एक बूथ कार्यकर्ताओं का नाम पुकार कर उपस्थिति परखी. पिपराइच से 125 में 115 , भटहट से 159 में 154 व चरगांवा से 147 में 144 बूथ कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Body:कार्यकर्ताओ बूध जीतने का मंत्र देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी बराबर कहते है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता यदि आप अपना-अपना बूथ जीत लिए तो आपका विधायक होगा व आपका ही सांसद होगा. आप अपने बूथों पर प्रयास करें कि शत प्रतिशत मत आपके पक्ष में पड़े. शत प्रतिशत नही तो 90 प्रतिशत, 90 प्रतिशत नही तो कम से कम 75 प्रतिशत मत भाजपा के पक्ष में पड़ना ही चाहिए. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बोले केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंच कर बताइये. कार्यकर्ता सड़क,बिजली,एम्स, फर्टिलाइजर,चीनी मिलें, पुल निर्माण, अंडरपास निर्माण, निःशुल्क गैस वितरण, बिजली कनेक्शन, आवास, आयुष्मान योजना आदि विकास कार्यो को घर घर बता कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें. मतदाताओं से पूछे कि समाजवादी पार्टी अपने दस वर्षों के कार्यकाल में आप को क्या दिया ? गठबंधन पर निशाना साधते हुऐ बोले समाजवादी व बहुजन समाजवादी पार्टी ने जिन चीनी मीलों को बन्द करवाई हमने उन बन्द मीलों को नई सिरे से बनवा कर चलवाया. ये नई चीनी मिल 50 हजार कुंतल गन्ने की प्रतिदिन पेराई कर रही है. जिसे बढ़ा कर 75 हजार कुंतल करना है.
Conclusion:पहली बार मिले सुगर रहित चीनी का उत्पादन कर रही है साथ ही साथ इनसे इथनाल बनाया जा रहा है जिससे डीजल व पेट्रोल का निर्माण होगा. पिपराइच सुगर मिल्स से 27 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा साथ ही डिस्टलरी से दवा निर्माण व जूस की पैकिंग करा कर निर्यात किया जाएगा, 500 से 700 तक नौकरियां व 1500 से 2000 तक लोगों को रोजगार मिलेगा. जो मेडिकल कॉलेज बंदी के कगार पर था आज वह इतिहास रच रहा है. एम्स की ओपीडी शुरू है यहां 200 एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई होगी, बनटंगिया गाँव जो विकास से कोसो दूर था आज वहां विद्यालय व आवास बन रहा है. जहां सड़को के दोनों तरफ गंदगियों का अंबार लगा रहता था आज स्वच्छ है. क्योंकि हमने प्रत्येक परिवार को एक शौचालय दिया है जिससे 40 वर्षो से व्याप्त इंसेफेलाइटिस पर रोक लगी है. सपा की सरकार में मात्र चार जिलों में बिजली सप्लाई होती थी 71 में नही अब 75 जनपदों में 18 से 24 घण्टे बिजली रह रही है । अंत में योगी जी ने कहा कि 7 से 9 अप्रैल तक हैंडबिल के साथ 10 से वैलेट पेपर के साथ व 14 से प्रत्येक बूथ पर बैग हर हाल में पहुंच जाना चाहिए तथा 17 - 18 अप्रैल को प्रत्येक बूथों की जांच हर हाल में हो जानी चाहिए. सम्मेलन को विधायक पिपराइच महेन्द्र पाल सिंह व सांसद प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल ने भी सम्बोधित किया ।

गोरखपुर पिपराइच संवाददाता एम आर अन्सारी.

नोट--सर मेरी आईडी रफीक अन्सारी के स्थान पर मोहित जयसवाल के नाम से खुली रही है. खबर जो आईडी खुला है उसी से भेज रहे है. इसको दूरुस्त करने की कृपा करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.