ETV Bharat / state

पिछली सरकारें चीनी मिलों को बेंचती थीं, हम बिजली व रोजगार दे रहे हैं- सीएम योगी

यूपी के गोरखपुर में रविवार को सीएम योगी ने पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें चीनी मिलों को बेचने का काम करती थीं और हम बंद चीनी मिलों को खोलने का काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 8:27 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण किया. इसके साथ ही करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित होने वाली सड़क परियोजना का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि चीनी मिल चालू होने से किसानों का सपना साकार हुआ. इस दौरान किसानों की काफी भीड़ जमा हुई थी.

सीएम योगी ने किया पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण.

पिछली सरकार किसानों की करती थी उपेक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'किसानों का 6-6 वर्ष का गन्ना मूल्य बकाया था. हमको प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के दौरान गन्ना किसानों का बकाया मूल्य 76,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि जब पूरी दुनिया में मन्दी है, अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में चीन का दाम कम है ऐसी स्थिति में प्रदेश के अन्दर 76 हजार करोड़ रुपया का गन्ना मूल्य का भुगतान किया है. जितना हमने यहां गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान किया है, उतना पूरे देश के अन्दर कई प्रदेशों का सालाना बजट नहीं होता है.

2020 तक गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना का काम पूरा होगा
सीएम योगी ने कहा कि पीएम ने 26 वर्षों से बन्द गोरखपुर फर्टिलाइजर खाद कारखाने का शिलान्यास 2016 में किया. अगले वर्ष यानी 2020 के अन्त खाद कारखाने का कार्य पूरा हो जायेगा. उसी की तर्ज पर हमने चीनी मिल को पुनर्जीवित करने का काम किया है. आज गोरखपुर में विकास दिखाई देता है. एम्स सिटी के रुप में गोरखपुर की पहचान है. एक प्राकृतिक झील रामगढ़ ताल के रुप में यहां के पुर्वजों ने गोरखपुर विरासत में दिया था. लेकिन आज फिर से ताल अपनी प्राकृतिक छटा के साथ अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. गोरखपुर के इतिहास को हमने लाईट एवं साउंड कार्यक्रम के माध्यम से जोडा है.

विराट सोच के साथ विकास आगे बढ़ रहा है
सीएम ने कहा पहले बिजली नहीं थी. आज हम सबको भरपूर बिजली दे रहे है. अच्छी सड़कें, सुरक्षा की पुख्ता व्यस्था कर रहें, किसाने की धान,गेहूं,अरहर, तिलहन फसलों के क्रय की व्यस्था कर रहे हैं. सांसद की योजनाओं को उन लोगों तक पहूंचाने का कार्य कर रहे है. हम निरंतर विकास की दिशा में विराट सोंच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, समस्या लेकर पहुंचे फरियादी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण किया. इसके साथ ही करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित होने वाली सड़क परियोजना का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि चीनी मिल चालू होने से किसानों का सपना साकार हुआ. इस दौरान किसानों की काफी भीड़ जमा हुई थी.

सीएम योगी ने किया पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण.

पिछली सरकार किसानों की करती थी उपेक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'किसानों का 6-6 वर्ष का गन्ना मूल्य बकाया था. हमको प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के दौरान गन्ना किसानों का बकाया मूल्य 76,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि जब पूरी दुनिया में मन्दी है, अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में चीन का दाम कम है ऐसी स्थिति में प्रदेश के अन्दर 76 हजार करोड़ रुपया का गन्ना मूल्य का भुगतान किया है. जितना हमने यहां गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान किया है, उतना पूरे देश के अन्दर कई प्रदेशों का सालाना बजट नहीं होता है.

2020 तक गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना का काम पूरा होगा
सीएम योगी ने कहा कि पीएम ने 26 वर्षों से बन्द गोरखपुर फर्टिलाइजर खाद कारखाने का शिलान्यास 2016 में किया. अगले वर्ष यानी 2020 के अन्त खाद कारखाने का कार्य पूरा हो जायेगा. उसी की तर्ज पर हमने चीनी मिल को पुनर्जीवित करने का काम किया है. आज गोरखपुर में विकास दिखाई देता है. एम्स सिटी के रुप में गोरखपुर की पहचान है. एक प्राकृतिक झील रामगढ़ ताल के रुप में यहां के पुर्वजों ने गोरखपुर विरासत में दिया था. लेकिन आज फिर से ताल अपनी प्राकृतिक छटा के साथ अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. गोरखपुर के इतिहास को हमने लाईट एवं साउंड कार्यक्रम के माध्यम से जोडा है.

विराट सोच के साथ विकास आगे बढ़ रहा है
सीएम ने कहा पहले बिजली नहीं थी. आज हम सबको भरपूर बिजली दे रहे है. अच्छी सड़कें, सुरक्षा की पुख्ता व्यस्था कर रहें, किसाने की धान,गेहूं,अरहर, तिलहन फसलों के क्रय की व्यस्था कर रहे हैं. सांसद की योजनाओं को उन लोगों तक पहूंचाने का कार्य कर रहे है. हम निरंतर विकास की दिशा में विराट सोंच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, समस्या लेकर पहुंचे फरियादी

Intro:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण रविवार किया इसी मंच से करोड़ों रुपयों की लगात से निर्मित होने सड़क परियोजना का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि चीनी मिल चालू होने से किसानों का सपना साकार हुआ इस दौरान क्षेत्री किसानों काफी भीड़ जमा हुई थी.

पिपराइच गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों को पूरानी चीनी मिल बेचने का आरोप लगाते हुए कहे कि पिछली संवेदनहीन सरकारें जिनको किसान की चिन्ता नहीं थी, नौजवानों की चिन्ता नही थी, यहां के व्यापरियों की नहीं थी. उन्होंने ने औनेपौने दामों में चीनी मिल बेचने का काम किया. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. हमारी सरकार जब आई तो बन्द चीनी मिल को चालू कराने का कार्य किया. वहां की पुरानी चीनी मील की पेराई. क्षमता 8000 कुंटल थी. अब की नवनिर्मित चीनी मिल 5000 कुंटल प्रतिदिन गन्ना पेराई क्षमता की है. साथ ही साथ 27 मेगा वाट बिजली उत्पादन की संयंत्र लगा रहा है. जो चीनी मिल को 30 करोड़ रुपये आय देगी. किसान को समय पर गन्ना मुल्य का भुगतान हो और समय से बिजली मिलेगी. पहले चरण का कार्य आज सम्पन्न होने के साथ पिपराइच और गोरखपुर के कमिश्ननरी से जुड़े किसानों चीनी मिल समर्पित कर रहा हूं.
Body:$दो परियोजनाओ लोकार्पण दो का शिलान्यास$

उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम की सहायक कम्पनी उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड इकाई पिपराइच में पेराई क्षमता 5000 टी सी डी की नवनिर्मित चीनी मिल एवं 27 मेगावाट को- जनरेशन प्लाट का लोकार्पण और पढोसी जनपद कुशीनगर में परतावल पिपराइच मार्ग जिसकी (लम्बाई 15.4किमी) और जनपद कुशीनगर हाटा मझने नाला पिपराइच मार्ग जिसकी लम्बाई 24.90 किमी का शिलान्यास किया.

$पिपराइच चीनी मिल बनाएगी सल्फर फ्री सुगर$

400 करोड़ रुपये से नवनिर्मित चीनी मिल की क्षमता 5000 कुन्त गन्ना रोजना पेराई करेगी. सीएम योगी ने कहा कि चीनी मिल सल्फर फ्री चीनी बनाएगी चीनी की आवश्यकता ना होने पर गन्ने के सीरे से इथेनॉल बना करके मार्केट मे डीजल पेट्रोल की आपूर्ति करेगी. यह सौभाग्य भी पिपराइच चीनी मिल से प्राप्त होगा.

$जाति मजहब के नाम पर योजनाएं बनाती थी पिछली सरकार&

पिछली सरकारों को घेरते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार जाति मजहब धर्म के नाम को देखते हुए योजनाएं बनाती थी. समाज को बांटने का कार्य करती थी. लेकिन जब मई 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी आए तो उन्होंने एक नारा दिया था "सबका साथ सबका विकास का" सबके साथ सबके विकास का नारा हकीकत में बदला, जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के बाद कहा था हमारी सरकार इस देश के अंदर व्यक्ति जाति मजहब धर्म को देखकर नहीं, क्षेत्र और भाषा के अनुसार नहीं, बल्कि इस देश के अंदर गांव गरीब किसान नौजवान महिलाएं सब को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाएंगी.

&चीनी मिल, किसानों के खुशहाली का मार्ग बनेगा&

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा पिपराइच की इस चीनी मिल को नए सिरे से लोकार्पण करते हुए पिपराइच के किसान भाईयों को समर्पित कर रहा हूं. मिल खुद ही किसानों के खुशहाली का मार्ग बनेगा नौजवानों के नौकरी और रोजगार का आधार बनेगा पिपराइच गोरखपुर और कुशीनगर महाराजगंज देवरिया के विकास का आधार बनेगा. किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा और उनकी पाई पाई गन्ना बकाया का भुगतान करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है.Conclusion:&पिछली सरकार ने किसानों की करती थी उपेक्षा&

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा हम को बताते हुए यह अप्रसन्नता है कि पिछली सरकार किसानों की कितनी उपेक्षा करती थी. किसानों का 6-6 वर्ष का गन्ना मूल्य का बकाया था. हमको प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ढाई वर्ष का कार्यकाल अपना पूरा करने के दौरान गन्ना किसानों का बकाया मूल्य 76000 करोड रुपए का भुगतान किया है. लोग आश्चर्य कर रहें हैं कि जब पूरी दुनिया में मन्दी है अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में चीन का दाम कम है ऐसी स्थिति में प्रदेश के अन्दर 76 हजार करोड़ रुपया का गन्ना मूल्य का भुगतान किया है. जितना हमने यहां गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान किया है उतना पूरे देश के अन्दर कई प्रदेशों का सालाना बजट नहीं होता है.

$2020 तक गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना काम पूरा होगा$

सीएम योगी ने कहा कि पीएम ने 26 वर्षों से बन्द गोरखपुर फर्टिलाइजर खाद कारखाने का 2016 में शिलान्यास किया अगले वर्ष यानी 2020 के अन्त खाद कारखाने का कार्य पूरा हो जायेगा उसी के तरज पर हने चीनी मिल को पुनर्जीवित करने का काम किया है. आज गोरखपुर में विकास दिखाई देता है. एम्स सीटी के रुप में गोरखपुर की पहचान है. एक प्राकृतिक झील रामगढ़ ताल के रुप में यहां के पुर्वजों ने गोरखपुर विरासत में दिया था. लेकिन शहर का जितना शिविर था जितना ताल सब उसी ताल में गिरता था. लेकिन आज फिर से ताल अपनी प्राकृतिक छटा के साथ अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. गोरखपुर के इतिहास को हमने लाईट एवं साऊंड कार्यक्रम के माध्यम से जोडा है.

$विराट सोंच के साथ विकास आगे बढ़ रहा है$

सीएम ने कहा पहले बिजली नही थी आज हम सबको भरपूर बिजली दे रहे है. अच्छी सड़कें, सुरक्षा की पुख्ता व्यस्था कर रहें, किसाने की धान गेहूँ अरहर मकई तिलहन फसलों के क्रय की व्यस्था कर रहे है. सांसद की योजनाओं को उन लोगों तक पहूंचाने का कार्य कर रहे है. हम निरंतर विकास की दिशा में विराट सोंच के साथ आगे बढ़ रहे है.
बाइट योगी अदित्यनाथ (सीएम उत्तर प्रदेश)

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103823
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.