गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पहले भी सरकारें आती थीं लेकिन तब गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं के विकास को लेकर कोई सोच नहीं थी. कोई भी योजना बनती थी तो उसका आधार व्यक्ति या जाति देखकर तय किया जाता था पर, अब ऐसा नहीं होता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का जो मंत्र दिया, उसका लाभ प्रत्येक तबके को मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना समेत सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव प्रदान किया जा रहा है.
सीएम योगी रविवार शाम मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत निर्मित 1400 आवासों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 15 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व कब्जा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 43 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है. यह पहले भी हो सकता था लेकिन सर्वाधिक समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, यूपी में चार बार सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी और तीन बार राज करने का अवसर पाने वाली बहुजन समाज पार्टी को गरीबों की चिंता नहीं थी. इन दलों के राज में योजनाओं लाभ गरीबों को नहीं बल्कि चेहरा देखकर चुनिंदा लोगों को दिया जाता था.
सीएम योगी ने कहा कि अकेले गोरखपुर शहर में 34,228 ऐसे लोगों को पीएम आवास योजना से अपना मकान मिला है जो अब तक अपने खुद के आवास से वंचित थे. पूर्व की सरकारों को ऐसा करने की फुर्सत ही कहां थी. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों को खाद्यान्न नहीं मिलता था. आज हर पात्र को मुफ्त राशन मिल रहा है. लोगों को पूर्व की सरकारों में बिजली नहीं मिलती थी, आज बिना भेदभाव सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 1500 परिवारों के लिए नया सवेरा है, दिवाली जैसा उत्सव है. पीएम की संकल्पना को साकार करते हुए हमें 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत की व्यवस्था करनी है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबकों के लिए बहुत कुछ किया गया है लेकिन बहुत कुछ करना भी बाकी है. उन्होंने कहा कि वनटांगिया गांवों में जो लोग पांच साल पहले झोपड़ियों में रहते थे, आज उन सबके पास अपने पक्के मकान हैं. वहां स्कूल तक नहीं था जबकि आज स्कूल के साथ स्मार्ट क्लास भी है. शाम होते ही जिनकी जिंदगी अंधेरे में डूब जाती थी, वो आज बिजली और सोलर पैनल से रोशन हैं.
यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन: अखिलेश-शिवपाल काटेंगे केक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें व्यापक संभावनाओं के लिए खुद को और शहर को तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि मानबेला का यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है. इसके समीप खाद कारखाना, सैनिक स्कूल, पीएसी की महिला बटालियन की स्थापना हो रही है. सामने मेडिकल कॉलेज पहले से है. कहा कि इन सब के जरिए विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले माह पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण भी हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप