गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम योगी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की क्षमता विस्तारीकरण, नवीन PAC महिला बटालियन के आवासीय-अनावासीय भवनों का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी फर्टिलाइजर परिसर में अरबों की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.
रोजगार मेले का उद्घाटन
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने जिले के खोराबार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेले' का उद्घाटन किया. उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चयनित नौनिहालों का अन्नप्राशन भी कराया और महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम में भी शामिल हुए. साथ ही सीएम योगी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का भी उद्घाटन किया.
अरबों की परियोजना का शिलान्यास करेंगे सीएम
इस दौरान सीएम योगी शहर में आयोजित अल्वापुर रविदास मंदिर में उनकी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम योगी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर की क्षमता विस्तारीकरण, नवीन PAC महिला बटालियन गोरखपुर के आवासीय अनावासीय भवनों के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. साथ ही फर्टिलाइजर परिसर में 5.5 अरब की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के स्वर्ण जयंती में पहुंचे सीएम योगी