ETV Bharat / state

सीएम योगी का बच्चों के प्रति छलका प्यार, गोरखपुर महोत्सव में पास आई बच्ची को खूब दुलारा - गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी के पास एक बच्ची

सीएम योगी का एक बार फिर बच्चों के प्रति प्रेम छलक उठा. गोरखपुर महोत्सव में उनके पास एक बच्ची आ गई. सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी ने बच्ची से जमकर बात की और दुलारा.

etv bharat
गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी के पास बच्ची.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 6:48 AM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर बच्चों के प्रति प्रेम छलक उठा. गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी के पास एक छोटी सी बच्ची आ गई. सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी ने गौरी से जमकर बात की और दुलारा.

महोत्सव समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए सीएम योगी मंच से अपना संबोधन समाप्त कर दर्शक दीर्घा में आकर बैठे और अनुराधा पौडवाल के भजन सुनने लगे. इसी दौरान उनके पास गौरी त्रिपाठी नाम की एक प्यारी सी बच्ची आ गई. जिसे रोकने का सुरक्षाकर्मियों ने प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी ने गौरी से जमकर बात की. साथ ही बच्ची ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां की लिखित कविता को बेधड़क सुनाई.

यह भी पढ़ें: बसपा अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज, प्रदेश कार्यालय पर काटेंगी केक

गौरी एलकेजी की छात्रा है और महज 5 साल की है. वह गोरखपुर शहर के इस्माइलपुर की रहने वाली है. समारोह में अपनी मां नेहा त्रिपाठी के साथ आई हुई थी. यह कई कविताओं को कंठस्थ कर भावपूर्ण अंदाज में महोत्सव के मंच प्रस्तुत करने के लिए चुनी गई थी, लेकिन मंच से जब से प्रस्तुति नहीं मिली तो सीधे योगी से मिलने चली गई. करीब 5 मिनट तक योगी गौरी की कविता सुनते और उससे बात करते रहे. इस अद्भुत क्षण को देखकर समारोह में मौजूद हर कोई हतप्रभ रह गए.

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर बच्चों के प्रति प्रेम छलक उठा. गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी के पास एक छोटी सी बच्ची आ गई. सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी ने गौरी से जमकर बात की और दुलारा.

महोत्सव समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए सीएम योगी मंच से अपना संबोधन समाप्त कर दर्शक दीर्घा में आकर बैठे और अनुराधा पौडवाल के भजन सुनने लगे. इसी दौरान उनके पास गौरी त्रिपाठी नाम की एक प्यारी सी बच्ची आ गई. जिसे रोकने का सुरक्षाकर्मियों ने प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी ने गौरी से जमकर बात की. साथ ही बच्ची ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां की लिखित कविता को बेधड़क सुनाई.

यह भी पढ़ें: बसपा अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज, प्रदेश कार्यालय पर काटेंगी केक

गौरी एलकेजी की छात्रा है और महज 5 साल की है. वह गोरखपुर शहर के इस्माइलपुर की रहने वाली है. समारोह में अपनी मां नेहा त्रिपाठी के साथ आई हुई थी. यह कई कविताओं को कंठस्थ कर भावपूर्ण अंदाज में महोत्सव के मंच प्रस्तुत करने के लिए चुनी गई थी, लेकिन मंच से जब से प्रस्तुति नहीं मिली तो सीधे योगी से मिलने चली गई. करीब 5 मिनट तक योगी गौरी की कविता सुनते और उससे बात करते रहे. इस अद्भुत क्षण को देखकर समारोह में मौजूद हर कोई हतप्रभ रह गए.

Intro:गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर बच्चों के प्रति प्रेम छलक उठा। गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए योगी आदित्यनाथ मंच से अपना संबोधन समाप्त कर जब दर्शक दीर्घा में आकर बैठे और अनुराधा पौडवाल के भजन सुनने लगे तो इसी दौरान उनके पास गौरी त्रिपाठी नाम की एक प्यारी सी छोटी सी बच्ची आ गई। जिसे रोकने का उनके सुरक्षाकर्मियों ने प्रयास किया लेकिन योगी ने गौरी से जमकर बात किए। छोटी सी उम्र में गौरी ने भी कमाल का रोल प्रस्तुत किया। उसने योगी को आपने मां द्वारा लिखित बेटियों की सुरक्षा को लेकर लिखी कविता को बेधड़क सुना दिया। जिसपर योगी को भी हैरानी हुई।

नोट--रेडी टू फ्लैश पैकेज...voice ओवर अटैच...स्पेशल


Body:गौरी एलकेजी की छात्रा है और महज 5 साल की है। वह गोरखपुर शहर के इस्माइलपुर की रहने वाली है और समारोह में अपनी मां नेहा त्रिपाठी के साथ आई हुई थी। यह कई कविताओं को कंठस्थ कर भावपूर्ण अंदाज में महोत्सव के मंच प्रस्तुत करने के लिए चुनी गई थी। लेकिन मंच से जब से प्रस्तुति नहीं मिली तो सीधे योगी से मिलने चली आई। फिर क्या था वह अपने हाव-भाव से योगी को प्रभावित की तो योगी गौरी में लीन हो गए। करीब 5 मिनट तक योगी गौरी की कविता सुनते और उससे बात करते रहे। इस दौरान ईटीवी भारत के कैमरे में सारी गतिविधियां कैद हुई तो उसने योगी को सुनाई कविता ईटीवी भारत के साथ भी साझा किया। गौरी की मां के लिए यह बड़ा ही अद्भुत क्षण रहा।

बाइट--गौरी त्रिपाठी, सीएम योगी को कविता सुनाने वाली
बाइट--नेहा त्रिपाठी, गौरी की मां


Conclusion:इस अद्भुत क्षण को देखकर समारोह में मौजूद हर कोई हतप्रभ रह गया। कई लोग अपने बच्चों को योगी से मिलाने की कोशिश में जुटे रहे तो जो उनतक पहुंचा उसको उन्होंने खूब दुलारा, प्यार किया।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9121292529
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.