ETV Bharat / state

उपद्रवी सुधर जाएं वरना जुर्माना भरेंगे ही, सही ठिकाने भी भेजे जाएंगे- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर है. यहां 185 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने सीएए के विरोधियों को सख्त हिदायत भी दी.

etv bharat
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 6:39 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. यहां योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हुए. यह कार्यक्रम राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मंच से सीएम योगी ने शहर को करीब 185 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मामले की जानकारी देते संवाददाता

इसमें जुबली इंटर कॉलेज को नया भवन मिला. इसमें करीब 41 सौ छात्र अब एक साथ एक पाली में पढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह शहर का अति प्राचीन कॉलेज है. इसके जीर्णशीर्ण भवन को नए भवन की जरूरत थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. भविष्य में प्रदेश के कई और कॉलेजों की दशा सुधरेगी.

इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

  • वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण.
  • राज्य सड़क निधि से योजना के अंतर्गत कुसम्ही-पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण.
  • राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के विद्यालय भवन का निर्माण और छात्रावास का निर्माण.
  • शहर को जल जमाव से मुक्ति देने के लिए बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण.
  • राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के लिए नवीन भवन, छात्रावास और कार्मिक आवास का भी निर्माण.

सीएए पर उपद्रवियों को सख्त हिदायत

सीएम योगी ने कहा कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत में आए शरणार्थियों को नागरिकता देने से जुड़ा है. देश के किसी भी निवासी को नुकसान नहीं होने वाला है, फिर भी लोगों ने बहकावे में आकर उपद्रव मचाया. देश और प्रदेश में अब किसी भी व्यक्ति को कानून के खिलाफ कार्य करने की इजाजत नहीं मिलने वाली है. जिन लोगों ने बहकावे में आकर इस कानून के खिलाफ उपद्रव किया है. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. उसकी भरपाई उपद्रिवयों की संपत्ति नीलाम करके की जाएगी और जो नहीं सुधरेंगे. उन्हें उनके सही ठिकाने पर भी भेज दिया जाएगा.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. यहां योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हुए. यह कार्यक्रम राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मंच से सीएम योगी ने शहर को करीब 185 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मामले की जानकारी देते संवाददाता

इसमें जुबली इंटर कॉलेज को नया भवन मिला. इसमें करीब 41 सौ छात्र अब एक साथ एक पाली में पढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह शहर का अति प्राचीन कॉलेज है. इसके जीर्णशीर्ण भवन को नए भवन की जरूरत थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. भविष्य में प्रदेश के कई और कॉलेजों की दशा सुधरेगी.

इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

  • वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण.
  • राज्य सड़क निधि से योजना के अंतर्गत कुसम्ही-पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण.
  • राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के विद्यालय भवन का निर्माण और छात्रावास का निर्माण.
  • शहर को जल जमाव से मुक्ति देने के लिए बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण.
  • राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के लिए नवीन भवन, छात्रावास और कार्मिक आवास का भी निर्माण.

सीएए पर उपद्रवियों को सख्त हिदायत

सीएम योगी ने कहा कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत में आए शरणार्थियों को नागरिकता देने से जुड़ा है. देश के किसी भी निवासी को नुकसान नहीं होने वाला है, फिर भी लोगों ने बहकावे में आकर उपद्रव मचाया. देश और प्रदेश में अब किसी भी व्यक्ति को कानून के खिलाफ कार्य करने की इजाजत नहीं मिलने वाली है. जिन लोगों ने बहकावे में आकर इस कानून के खिलाफ उपद्रव किया है. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. उसकी भरपाई उपद्रिवयों की संपत्ति नीलाम करके की जाएगी और जो नहीं सुधरेंगे. उन्हें उनके सही ठिकाने पर भी भेज दिया जाएगा.

Intro:गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। हालांकि वह तय समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से कार्यक्रम में पहुंचे। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के मंच से सीएम ने शहर को करीब 185 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें जुबिली इंटर कॉलेज को नया भवन मिला जिसमें करीब 41 सौ छात्र अब एक साथ एक पाली में पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह शहर का अति प्राचीन कॉलेज है जिसकी जीर्ण-शीर्ण हो रहे भवन को नए भवन की जरूरत थी जो अब जाकर पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के कई और कॉलेजों की दशा सुधरेगी। उन्होंने योजनाओं को जनता को समर्पित करते हुए काफी हर्ष व्यक्त किया.

नोट--कम्प्लीट पैकेज, वॉइस ओवर अटैच है।


Body:इस दौरान मुख्यमंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून की भी यहां चर्चा किया। उन्होंने कहा कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत में आये शरणार्थियों को नागरिकता देने से जुड़ा है। इससे देश के किसी भी निवासी को नुकसान नहीं होने वाला था फिर लोग कुछ लोगों के बहकावें में आकर उपद्रव मचाये। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में अब किसी भी व्यक्ति को कानून के खिलाफ कार्य करने की इजाजत नहीं मिलने वाली। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बहकावें में आकर इस कानून के खिलाफ उपद्रव किया, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उसकी भरपाई उपद्रियों की संपत्ति नीलाम करके की जाएगी और जो नहीं सुधरेंगे उन्हें उनके सही ठिकाने पर भी भेज दिया जाएगा।

बाइट--योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी(मंच से बोलते)


Conclusion:के दौरान योगी ने जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया उसमें प्रमुख रूप से वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण शामिल है। तो राज्य सड़क निधि से योजना के अंतर्गत कुसम्ही-पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के विद्यालय भवन का निर्माण और छात्रावास का निर्माण भी इस योजना के तहत शामिल है। तो शहर को जल जमाव से मुक्ति देने के लिए बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण की योजना है। पूरी योजनाओं में सबसे खास राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के लिए नवीन भवन, छात्रावास और कार्मिक आवास का भी निर्माण किया जाएगा।

क्लोजिंग पीटीसी
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9121292529
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.