गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. यहां योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हुए. यह कार्यक्रम राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मंच से सीएम योगी ने शहर को करीब 185 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
इसमें जुबली इंटर कॉलेज को नया भवन मिला. इसमें करीब 41 सौ छात्र अब एक साथ एक पाली में पढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह शहर का अति प्राचीन कॉलेज है. इसके जीर्णशीर्ण भवन को नए भवन की जरूरत थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. भविष्य में प्रदेश के कई और कॉलेजों की दशा सुधरेगी.
इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
- वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण.
- राज्य सड़क निधि से योजना के अंतर्गत कुसम्ही-पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण.
- राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के विद्यालय भवन का निर्माण और छात्रावास का निर्माण.
- शहर को जल जमाव से मुक्ति देने के लिए बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण.
- राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के लिए नवीन भवन, छात्रावास और कार्मिक आवास का भी निर्माण.
सीएए पर उपद्रवियों को सख्त हिदायत
सीएम योगी ने कहा कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत में आए शरणार्थियों को नागरिकता देने से जुड़ा है. देश के किसी भी निवासी को नुकसान नहीं होने वाला है, फिर भी लोगों ने बहकावे में आकर उपद्रव मचाया. देश और प्रदेश में अब किसी भी व्यक्ति को कानून के खिलाफ कार्य करने की इजाजत नहीं मिलने वाली है. जिन लोगों ने बहकावे में आकर इस कानून के खिलाफ उपद्रव किया है. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. उसकी भरपाई उपद्रिवयों की संपत्ति नीलाम करके की जाएगी और जो नहीं सुधरेंगे. उन्हें उनके सही ठिकाने पर भी भेज दिया जाएगा.