गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन गोरखपुर महानगर को 233.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान उनके समक्ष नगर निगम और एनटीपीसी के मध्य कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू भी हुआ. मुख्यमंत्री ने नगर निगम की 303 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस समारोह में सीएम योगी ने कहा कि नगरीय विकास आज की आवश्यकता है. भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए नगरीय विकास की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इससे लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ तो मिलेगा ही, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावना भी बढ़ेगी.
आधुनिक तकनीक से वेस्ट को वेल्थ बनाने की पहल: सीएम योगी ने रविवार को नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में 189 विकास कार्यों का शिलान्यास और 114 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की महती भूमिका है. गोरखपुर नगर निगम ने एनटीपीसी के सहयोग से इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है. एनटीपीसी की तरफ से प्लांट लग जाने के बाद नगर निकायों का कूड़ा चारकोल के रूप में बिजली उत्पादन का साधन बनेगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नगरीय विकास के क्षेत्र में अनियोजित और अवैज्ञानिक विकास की सोच ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी. जगह-जगह कूड़े का पहाड़ दिखता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन ने इस समस्या के निदान में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन किया है. इसी कड़ी में गोरखपुर नगर निगम ने नगरीय जीवन को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ आधुनिक तकनीक से वेस्ट को वेल्थ बनाने की पहल की है. स्मार्ट सिटी बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
इसे भी पढ़े-नवरात्र पर गोरखपुर को सीएम योगी देंगे 233 करोड़ की सौगात, स्थापित होगा देश का दूसरा चारकोल प्लांट
कूड़े से चारकोल और सीएनजी का होगा उत्पादन: सीएम ने कहा कि सॉलिड वेस्ट का उचित प्रबंधन न होने से कूड़ा ऐसे ही यहां-वहां फेंक दिया जाता था. शहर के इंट्री पॉइंट पर कूड़े के ढेर के दर्शन होते थे. इससे सिटी के विकास पर पानी फिरता दिखता था. अब ऐसा प्लांट लगने जा रहा है, जहां कूड़े से चारकोल, सीएनजी का उत्पादन होगा. एनटीपीसी के इस प्लांट से नगर निगम को 25 सालों में 600 करोड़ रुपये की बचत होगी. बचत के इस रुपये का उपयोग विकास के कार्यो में होगा. 500 टन प्रतिदिन कूड़े की जरूरत वाले इस प्लांट से नगर निगम के साथ ही जिले की तमाम नगर पंचायतों के कूड़े का भी समुचित निस्तारण हो जाएगा. इससे शहर के इंट्री पॉइंट पर कूड़ा नहीं दिखेगा और बाहर से आने वाले लोगों के मन में अच्छा संदेश जाएगा. गोरखपुर साफ और सुंदर दिखेगा तो, लोगों के मन में यहां के नागरिकों के प्रति सम्मान का भाव बढ़ेगा.
सोलर सिटी के रूप में होगी गोरखपुर की पहचान: मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि एनटीपीसी नगर निगम और सरकारी भवनों पर सोलर पैनल भी लगवाएगा और इससे सोलर सिटी के रूप में भी गोरखपुर की पहचान सुदृढ़ होगी. इसके लिए सीएम ने एनटीपीसी को धन्यवाद दिया. योगी ने गोरखपुर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि गोरखपुर नगरीय विकास के मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है. सड़क, जलनिकासी, स्ट्रीट लाइट जैसे बुनियादी कार्यों के साथ बुजुर्गों के केयर सेंटर बन रहे हैं. मियावाकी पद्धति से एक लाख वर्गमीटर में सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जा रहा है. सुरक्षा के लिए आईसीसीसी के माध्यम से हर चौराहे पर सीसी कैमरे से निगरानी हो रही है. इससे ट्रैफिक ऑटो मोड में चलने के साथ सुरक्षा से कोई खिलवाड़ भी नहीं कर पाएगा.
नारी शक्ति का किया सम्मान: शारदीय नवरात्र के पहले दिन आयोजित नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति का भी सम्मान किया. मिशन शक्ति के तहत सीएम के हाथों सम्मानित होने वाली 10 महिलाओं ने स्वच्छता समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है. समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईईसी क्रियाकलापों के बुकलेट और जीरो वेस्ट त्योहार के पोस्टर का विमोचन किया. योगी ने शास्त्री चौक से नगर निगम के गार्बेज कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान योगी ने कुछ बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया. इसके बाद सीएम एसबीआई के कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
यह भी पढ़े-Mission Shakti : सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे रैली का आगाज, महिलाओं को करेंगे सम्मानित