ETV Bharat / state

कन्या सुमंगला योजना के तहत नए सत्र से मिलेंगे 25 हजार रुपये, सीएम योगी ने की घोषणा

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी(CM Yogi reached Gorakhpur) ने बुधवार को 1086 स्कूलों को स्मार्ट क्लास में बदलने का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने कन्या सुमंगल योजना की धनराशि बढ़ाने का ऐलान किया.

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 5:09 PM IST

कहा-समर्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए संस्कारवान शिक्षा का होना बेहद जरूरी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए. इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महराजगंज के 1086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास एवं 64 ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन) लैब्स का लोकार्पण किया. इसके साथ ही 3780 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को वंडर बॉक्स तथा 1207 दिव्यांग बच्चों को 1980 सहायक उपकरणों के वितरण भी किया. इस दौरान सीएम योगी घोषणा की सुमंगला योजना की धनराशि नए सत्र में बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी जाएगी.

बच्चे को आहार खिलाते सीएम योगी
बच्चे को आहार खिलाते सीएम योगी

तकनीक से ही भविष्य की चुनौतियों का सामना संभवः कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तकनीक के युग में तकनीक के साथ खड़ा होकर ही भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है. इसलिए शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण अंग को तकनीकी जरूरत से सुसज्जित करना समय की जरूरत है. समर्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए संस्कारवान शिक्षा का होना बेहद जरूरी है. देश के हर व्यक्ति के अंदर आत्म अनुशासन का भाव और भावना पैदा हो सके. समाज और राष्ट्र से जुड़े हुए मुद्दों को उसमें अपना मुद्दा समझने की प्रवृत्ति हो, ऐसा प्रयास होना चाहिए. राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए. अगर इन सभी भावनाओं को कहीं से हम समावेश कर सकते हैं. तो उसका सबसे सशक्त माध्यम शिक्षा ही होगी. जैसी शिक्षा होगी, वैसा चरित्र होगा. जैसा चरित्र होगा, समाज की वैसी दिशा होगी और फिर जैसे समाज चलेगा राष्ट्र उसी दिशा में दौड़ पड़ेगा.

दिव्यांग बच्चों को दी ट्राई साइकिल
दिव्यांग बच्चों को दी ट्राई साइकिल

6 वर्षों में 1 लाख 64 हजार शिक्षकों की हुई भर्ती ः योगी ने कहा कि आपके पास अपने हर दिन के कार्यों का मूल्यांकन का तरीका होना चाहिए. जब व्यक्ति अपने कार्यों का मूल्यांकन नहीं करता है, इसका मतलब वह व्यक्ति अपने साथ धोखा कर रहा है. जो व्यक्ति अपने साथ धोखा कर रहा है, वह समाज के साथ अवश्य धोखा करता होगा. राष्ट्र के साथ धोखा करता होगा. सबसे पहले हमें अपने आप का मूल्यांकन करना चाहिए. मैं अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह किस तरह जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ कर रहा हूं. योगी ने कहा कि पिछले 6 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश के अंदर बेसिक शिक्षा परिषद में हुए परिवर्तन को क्रमिक रूप से आगे बढ़ते हुए देखा हूं. इन 6 वर्षों में 1 लाख 64 हजार शिक्षकों की भर्ती भी हुई. इस दौरान स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत अभियान के साथ एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ा पाएंगे. जिससे मुझे लगता है, इसके बेहतर परिणाम भी हम सबके सामने आएं.

उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहाः योगी ने कहा कि शिक्षक केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों के साथ जोड़ सकते हैं. खासकर छात्रवृत्ति व कन्या सुमंगला योजना को. उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई के अलग अलग चरणों मे कुल 15 हजार रुपये के पैकेज वाली कन्या सुमंगला योजना की धनराशि नए सत्र में बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी जाएगी. कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सीएम योगी के विजन से उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उनके मार्गदर्शन में बेसिक शिक्षा विभाग नए यूपी की नई नींव को मजबूत कर रहा है. मुख्यमंत्री का जोर हमेशा गरीब से गरीब बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने पर रहता है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया. इन स्टालों पर शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया था. सीएम ने स्टालों पर मौजूद शिक्षकों व बच्चों से बात की और संबंधित मॉडलों के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: SP Congress Alliance: यूपी में एक सीट भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस, अखिलेश यादव कर रहे ऐसी तैयारी

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दरबार में बोले, सबका जीवन खुशहाल बनाने की कोशिश जारी

कहा-समर्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए संस्कारवान शिक्षा का होना बेहद जरूरी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए. इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महराजगंज के 1086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास एवं 64 ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन) लैब्स का लोकार्पण किया. इसके साथ ही 3780 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को वंडर बॉक्स तथा 1207 दिव्यांग बच्चों को 1980 सहायक उपकरणों के वितरण भी किया. इस दौरान सीएम योगी घोषणा की सुमंगला योजना की धनराशि नए सत्र में बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी जाएगी.

बच्चे को आहार खिलाते सीएम योगी
बच्चे को आहार खिलाते सीएम योगी

तकनीक से ही भविष्य की चुनौतियों का सामना संभवः कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तकनीक के युग में तकनीक के साथ खड़ा होकर ही भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है. इसलिए शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण अंग को तकनीकी जरूरत से सुसज्जित करना समय की जरूरत है. समर्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए संस्कारवान शिक्षा का होना बेहद जरूरी है. देश के हर व्यक्ति के अंदर आत्म अनुशासन का भाव और भावना पैदा हो सके. समाज और राष्ट्र से जुड़े हुए मुद्दों को उसमें अपना मुद्दा समझने की प्रवृत्ति हो, ऐसा प्रयास होना चाहिए. राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए. अगर इन सभी भावनाओं को कहीं से हम समावेश कर सकते हैं. तो उसका सबसे सशक्त माध्यम शिक्षा ही होगी. जैसी शिक्षा होगी, वैसा चरित्र होगा. जैसा चरित्र होगा, समाज की वैसी दिशा होगी और फिर जैसे समाज चलेगा राष्ट्र उसी दिशा में दौड़ पड़ेगा.

दिव्यांग बच्चों को दी ट्राई साइकिल
दिव्यांग बच्चों को दी ट्राई साइकिल

6 वर्षों में 1 लाख 64 हजार शिक्षकों की हुई भर्ती ः योगी ने कहा कि आपके पास अपने हर दिन के कार्यों का मूल्यांकन का तरीका होना चाहिए. जब व्यक्ति अपने कार्यों का मूल्यांकन नहीं करता है, इसका मतलब वह व्यक्ति अपने साथ धोखा कर रहा है. जो व्यक्ति अपने साथ धोखा कर रहा है, वह समाज के साथ अवश्य धोखा करता होगा. राष्ट्र के साथ धोखा करता होगा. सबसे पहले हमें अपने आप का मूल्यांकन करना चाहिए. मैं अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह किस तरह जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ कर रहा हूं. योगी ने कहा कि पिछले 6 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश के अंदर बेसिक शिक्षा परिषद में हुए परिवर्तन को क्रमिक रूप से आगे बढ़ते हुए देखा हूं. इन 6 वर्षों में 1 लाख 64 हजार शिक्षकों की भर्ती भी हुई. इस दौरान स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत अभियान के साथ एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ा पाएंगे. जिससे मुझे लगता है, इसके बेहतर परिणाम भी हम सबके सामने आएं.

उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहाः योगी ने कहा कि शिक्षक केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों के साथ जोड़ सकते हैं. खासकर छात्रवृत्ति व कन्या सुमंगला योजना को. उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई के अलग अलग चरणों मे कुल 15 हजार रुपये के पैकेज वाली कन्या सुमंगला योजना की धनराशि नए सत्र में बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी जाएगी. कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सीएम योगी के विजन से उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उनके मार्गदर्शन में बेसिक शिक्षा विभाग नए यूपी की नई नींव को मजबूत कर रहा है. मुख्यमंत्री का जोर हमेशा गरीब से गरीब बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने पर रहता है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया. इन स्टालों पर शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया था. सीएम ने स्टालों पर मौजूद शिक्षकों व बच्चों से बात की और संबंधित मॉडलों के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: SP Congress Alliance: यूपी में एक सीट भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस, अखिलेश यादव कर रहे ऐसी तैयारी

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दरबार में बोले, सबका जीवन खुशहाल बनाने की कोशिश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.