ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश को मिलेंगी 7 हजार करोड़ की सौगातें, सीएम यहां से करेंगे लोकार्पण - 7 crore project in up

उत्तर प्रदेश को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं की सौगात देते समय मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ में न होकर गोरखपुर में होंगे.

उत्तरप्रदेश को मिलेंगी नई सौगातें
उत्तरप्रदेश को मिलेंगी नई सौगातें
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:44 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश को 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं की सौगात देते समय मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ में न होकर गोरखपुर में होंगे. सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सड़कों और अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस खास कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से करेंगे.

गोरखपुर और बस्ती मंडल में 1182 करोड़ रुपये से बनेंगी सड़कें
7 हजार करोड़ की इन परियोजनाओं में गोरखपुर और बस्ती मंडल की करीब 1182 करोड़ों रुपये की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं. इनको जनता के बीच ले जाने के लिए मुख्यमंत्री गोरखपुर में मौजूद रहेंगे. एनेक्सी भवन का ये कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री का गोरखनाथ मंदिर जाने का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि वह 27 नवंबर को लखनऊ के लिए रवाना होंगे. गोरखपुर-बस्ती मंडल में 8 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण होगा और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. एक परियोजना पर काम भी शुरू होगा.

चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य भी है शामिल
कुल 15 परियोजनाओं पर काम किया जाना है. इनकी कुल लंबाई 504.32 किलोमीटर है. इसमें गोरखपुर से गोला और सिकरीगंज के बीच राम जानकी मार्ग के 9 किलोमीटर के हिस्से का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का शिलान्यास होगा. इसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का दर्जा दिया जाना है. नेपाल को जोड़ने में अहम रोल अदा करने वाले कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास का लोकार्पण भी किया जाएगा. इसके साथ ही प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग 96 पर फाफामऊ में गंगा नदी पर बने क्षेत्र के समानांतर नए 6 लेन पुल का निर्माण प्रारंभ होगा. कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य भी इसमें शामिल है.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश को 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं की सौगात देते समय मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ में न होकर गोरखपुर में होंगे. सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सड़कों और अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस खास कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से करेंगे.

गोरखपुर और बस्ती मंडल में 1182 करोड़ रुपये से बनेंगी सड़कें
7 हजार करोड़ की इन परियोजनाओं में गोरखपुर और बस्ती मंडल की करीब 1182 करोड़ों रुपये की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं. इनको जनता के बीच ले जाने के लिए मुख्यमंत्री गोरखपुर में मौजूद रहेंगे. एनेक्सी भवन का ये कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री का गोरखनाथ मंदिर जाने का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि वह 27 नवंबर को लखनऊ के लिए रवाना होंगे. गोरखपुर-बस्ती मंडल में 8 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण होगा और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. एक परियोजना पर काम भी शुरू होगा.

चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य भी है शामिल
कुल 15 परियोजनाओं पर काम किया जाना है. इनकी कुल लंबाई 504.32 किलोमीटर है. इसमें गोरखपुर से गोला और सिकरीगंज के बीच राम जानकी मार्ग के 9 किलोमीटर के हिस्से का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का शिलान्यास होगा. इसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का दर्जा दिया जाना है. नेपाल को जोड़ने में अहम रोल अदा करने वाले कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास का लोकार्पण भी किया जाएगा. इसके साथ ही प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग 96 पर फाफामऊ में गंगा नदी पर बने क्षेत्र के समानांतर नए 6 लेन पुल का निर्माण प्रारंभ होगा. कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य भी इसमें शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.