ETV Bharat / state

हर गांव में खेल मैदान तो ब्लॉक में बन रहे स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉलेज: सीएम योगी - महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने महंत अवैद्यनाथ स्टेडियम और राजकीय महाविद्यालय में नव निर्मित प्रेक्षागृह का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर प्रदेश की शक्ति का प्रदर्शन करते हैं. हम उनके लिए नए आयाम की तलाश कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 6:03 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर प्रदेश की शक्ति और सामर्थ्य का प्रदर्शन करते हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार हर गांव में खेल मैदान, विकास खंड स्तर पर स्टेडियम और बड़ी संख्या में स्पोर्ट्स कॉलेज बनवाने का काम कर रही है. बड़े पैमाने पर खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में खिलाड़ियों का योगदान भी सुनिश्चित हो.

बता दें कि सीएम योगी शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने 10.16 करोड़ रुपये की लागत से बने महंत अवैद्यनाथ स्टेडियम का लोकार्पण किया. महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित प्रेक्षागृह का भी लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

बच्चों को अन्न प्रासन कराते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय और स्टेडियम विकास के कई आयामों समेत राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ने और खेलों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से जनसेवा के लिए सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई और यह सेवा पखवाड़ा महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा. आज समारोह में 700 दिव्यांगों को उनके लिए जरूरी उपकरण दिए गए हैं. यही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.सीएम योगी ने कहा कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते देश-दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक हैं. 7-8 साल पहले यहां उद्योगों के बंद होने की स्थिति थी. पीएम मोदी के विजन और उनके नेतृत्व में स्थिति बदल चुकी है. गोरखपुर में खाद कारखानों से भविष्य उज्ज्वल होने वाला है. एम्स पूर्वी उत्तर प्रदेश में चिकिसा सेवा का नया केंद्र बना है. जंगल कौड़िया-सहजनवा बाईपास और गोरखपुर-सोनौली सिक्सलेन प्रोजेक्ट विकास के नए मॉडल हैं.

यह भी पढ़ें- कौन है भाजपा में घर का भेदी विधायक, जो वीडियो कर रहा है वायरल

सीएम ने कहा युवाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जोड़ने की जरूरत है. इसकी जिम्मेदारी कॉलेजों को भी उठानी होगी. उन्होंने कहा कि नागपंचमी पर जंगल कौड़िया में कुश्ती प्रतियोगिताएं होती हैं. आने वाले समय में महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय भी इस तरह की प्रतियोगिताएं कराए. उन्होंने कहा कि यहां खेलों के लिए अच्छे कोच की व्यवस्था कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने रसूलपुर चकिया में महाविद्यालय और स्टेडियम बनाने के लिए दस एकड़ जमीन देने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया.

इसके बाद सीएम ने बाल विकास परियोजना के स्टॉल पर जाकर तीन गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी देकर गोदभराई की. साथ ही 3 बच्चों को दुलार करते हुए उनका अन्नप्राशन कराया. स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट 3 बच्चों को उपहार दिए. सीएम ने इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, संकेत मूकबधिर विद्यालय और समाज कल्याण विभाग के स्टॉलों का अवलोकन कर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं कार्यक्रम में सीएम ने 700 दिव्यांगों को उपयोगी संसाधन, 100 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 50 को ट्राइसाइकिल, 50 को व्हीलचेयर समेत 200 को स्मार्ट केन और तमाम जरूरी सामान वितरित किए.

यह भी पढ़ें- गोरक्षपीठ की परंपरा है मातृशक्ति की पूजा, सीएम योगी बतौर पीठाधीश्वर करते हैं पूजा-पाठ

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर प्रदेश की शक्ति और सामर्थ्य का प्रदर्शन करते हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार हर गांव में खेल मैदान, विकास खंड स्तर पर स्टेडियम और बड़ी संख्या में स्पोर्ट्स कॉलेज बनवाने का काम कर रही है. बड़े पैमाने पर खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में खिलाड़ियों का योगदान भी सुनिश्चित हो.

बता दें कि सीएम योगी शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने 10.16 करोड़ रुपये की लागत से बने महंत अवैद्यनाथ स्टेडियम का लोकार्पण किया. महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित प्रेक्षागृह का भी लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

बच्चों को अन्न प्रासन कराते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय और स्टेडियम विकास के कई आयामों समेत राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ने और खेलों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से जनसेवा के लिए सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई और यह सेवा पखवाड़ा महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा. आज समारोह में 700 दिव्यांगों को उनके लिए जरूरी उपकरण दिए गए हैं. यही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.सीएम योगी ने कहा कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते देश-दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक हैं. 7-8 साल पहले यहां उद्योगों के बंद होने की स्थिति थी. पीएम मोदी के विजन और उनके नेतृत्व में स्थिति बदल चुकी है. गोरखपुर में खाद कारखानों से भविष्य उज्ज्वल होने वाला है. एम्स पूर्वी उत्तर प्रदेश में चिकिसा सेवा का नया केंद्र बना है. जंगल कौड़िया-सहजनवा बाईपास और गोरखपुर-सोनौली सिक्सलेन प्रोजेक्ट विकास के नए मॉडल हैं.

यह भी पढ़ें- कौन है भाजपा में घर का भेदी विधायक, जो वीडियो कर रहा है वायरल

सीएम ने कहा युवाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जोड़ने की जरूरत है. इसकी जिम्मेदारी कॉलेजों को भी उठानी होगी. उन्होंने कहा कि नागपंचमी पर जंगल कौड़िया में कुश्ती प्रतियोगिताएं होती हैं. आने वाले समय में महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय भी इस तरह की प्रतियोगिताएं कराए. उन्होंने कहा कि यहां खेलों के लिए अच्छे कोच की व्यवस्था कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने रसूलपुर चकिया में महाविद्यालय और स्टेडियम बनाने के लिए दस एकड़ जमीन देने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया.

इसके बाद सीएम ने बाल विकास परियोजना के स्टॉल पर जाकर तीन गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी देकर गोदभराई की. साथ ही 3 बच्चों को दुलार करते हुए उनका अन्नप्राशन कराया. स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट 3 बच्चों को उपहार दिए. सीएम ने इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, संकेत मूकबधिर विद्यालय और समाज कल्याण विभाग के स्टॉलों का अवलोकन कर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं कार्यक्रम में सीएम ने 700 दिव्यांगों को उपयोगी संसाधन, 100 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 50 को ट्राइसाइकिल, 50 को व्हीलचेयर समेत 200 को स्मार्ट केन और तमाम जरूरी सामान वितरित किए.

यह भी पढ़ें- गोरक्षपीठ की परंपरा है मातृशक्ति की पूजा, सीएम योगी बतौर पीठाधीश्वर करते हैं पूजा-पाठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.