गोरखपुर: नवरात्र के पावन अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने निवास में कुमारी कन्याओं का पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कन्याओं के पैर छुए, उन्हें टीका लगाया, चुनरी पहनाई और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ मंदिर के पुजारी और बनारस के सतुआ आश्रम के महंत सतुआ बाबा भी मौजूद रहे.
सीएम योगी बुधवार तक गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे और मंगलवार विजयदशमी के दिन भगवान राम की शोभायात्रा में भी शामिल होंगे. यह शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलकर मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान पर जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने महाअष्टमी एवं महानवमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं