ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, विकास के लिए धन की नहीं है कोई कमी - CM Yogi Adityanath inaugurated bypass

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले के उनवल कस्बे में बाईपास और नगर पंचायत भवन का लोकार्पण (Inauguration of Nagar Panchayat Bhawan) किया. साथ ही यहां की जनता को विकास कार्यों में सहभागी बनने के लिए जागरूक किया.

etv bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:41 PM IST

गोरखपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल में 20.27 करोड़ रुपये की लागत से बने 3.50 किमी लंबे बाईपास एवं 2.12 करोड़ रुपये की लागत वाले नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. इसके बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रही है. विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. विकास की प्रक्रिया का लाभ समाज के हर तबके को बिना भेदभाव प्राप्त हो, इसका दायित्व जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का है. आवश्यकता इस बात की भी है कि नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जागरूक होकर विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें.

सीएम योगी आदित्यनाथ

उपस्थित जनसमूह को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब नगर पंचायतों का गठन किया जा रहा था, तो जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक कस्बा संग्रामपुर उनवल को प्रदेश की पहली नगर पंचायत के रूप में गठित किया गया. इस नगर पंचायत के अपने भवन के लिए 2.12 करोड़ तथा अन्य विकास कार्यों के लिए 12.85 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए. इस नगर पंचायत में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4,168 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 2692 आवास पूर्ण हो चुके हैं.

सीएम योगी ने कहा कि यहां 329 लोगों को पीएम स्वनिधि योजना की सुविधा मिली है, जबकि 750 लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय योजना का लाभ मिला है. साथ ही सात सामुदायिक व एक पिंक शौचालय का निर्माण किया गया है. इस नगर पंचायत में 338 पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन तथा 152 निराश्रित महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है. उनवल को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ ही लोगों की आवागमन की सुविधा हेतु 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बाईपास भी बनवाया गया.

स्वास्थ्य के साथ क्षेत्र की पहचान से जुड़ी होती है स्वच्छता
मुख्यमंत्री ने लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करते हुए कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य के साथ ही क्षेत्र की पहचान से जुड़ी होती है. गांव, कस्बा गंदा रहेगा, तो लोगों की धारणा ठीक नहीं रहेगी, जबकि साफ-सफाई दिखने पर लोग तारीफ करेंगे. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कर घर-घर शौचालय की सुविधा दी. साफ सफाई के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलने लगे. स्वच्छ भारत मिशन सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंदगी से बीमारियों को पनपने का मौका मिलेगा. गंदगी समाप्त होने पर बीमारी भी अपने आप ही समाप्त हो जाएगी. साफ सफाई पर दिए गए विशेष ध्यान के चलते ही इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों के आंकड़े समाप्ति की ओर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली से पहले जनसहभागिता से हर मोहल्ले, वार्ड, नगर को साफ सुथरा बनाने का कार्य होना चाहिए.

नगरीय कूड़ा प्रबंधन का तैयार करें मॉडल
सीएम योगी ने कहा कि नगरीय कूड़ा प्रबंधन (urban waste management) अभी भी चुनौती बना हुआ है. इसके लिए नगर पंचायतें कम खर्च में बेहतरीन मॉडल बना सकती हैं. नगरीय कूड़े को अभी से व्यवस्थित करने पर कार्य करना होगा, अन्यथा कूड़े के ढेर बीमारियों के कारण बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि सफाई व कूड़ा प्रबंधन की कार्ययोजना बनाकर नगर पंचायतों में कस्बा संग्रामपुर नंबर एक बन सकता है. अभी यह तीसरे पायदान पर है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें. यह कार्य समाज पर उपकार के समान होगा.

बाढ़ व अतिवृष्टि से हुए हर नुकसान की होगी भरपाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ व अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. हर पीड़ित को राहत सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. जनहानि पर सरकार की पूरी संवेदना है और प्रभावित परिवार को शीघ्र ही मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके अलावा फसलों व अन्य क्षति के मुआवजे के लिए भी आकलन कराया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल के नगर पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण करने से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजन किया. लोकार्पण के बाद उन्होंने भवन में बने अध्यक्ष कक्ष, मीटिंग हाल व अन्य कमरों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.

समारोह के दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, कन्या सुमंगला, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के स्टालों का अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने दो बच्चों का अन्नप्राशन कराकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया.

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को दी चाबी, सफाईकर्मियों का सम्मान
लोकार्पण समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों श्रीमती साधना, सलिमुन, पानमती देवी को आवास की प्रतीकात्मक चाबी व प्रमाण पत्र दिया. साथ ही सीएम के हाथों पीएम स्वनिधि योजना के तहत शुभम गुप्त, धीरज गौड़ व हेमंत कुमार को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा ज्ञानेंद्र व रामू मौर्य को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड प्राप्त हुआ. मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाईकर्मी प्रभुनाथ को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया.

500 फरियादियों से मिले मुख्यमंत्री
बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान कई फरियादियों की इलाज संबंधी समस्या को सीएम योगी ने पूरी संवेदनशीलता से सुना. उनकी या उनके परिजनों की बीमारी और चल रहे इलाज की जानकारी ली. फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को उपलब्ध कराएं. सीएम योगी ने फरियादियों से कहा कि किसी भी प्रकार की चिंता न करें. सरकार इलाज के लिए भरपूर धन देगी. कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. अपनी माता के साथ आए एक बालक से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी ली कि उसका हाथ कैसे जल गया था. आगे सावधान रहने की सीख देते हुए उन्होंने उसकी माता को निश्चिंत करते हुए कहा कि परेशान मत हो, उसका इलाज सरकार कराएगी.

पढ़ेंः दीवाली से पहले CM Yogi का गोरखपुर वासियों को गिफ्ट, 280 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

गोरखपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल में 20.27 करोड़ रुपये की लागत से बने 3.50 किमी लंबे बाईपास एवं 2.12 करोड़ रुपये की लागत वाले नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. इसके बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रही है. विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. विकास की प्रक्रिया का लाभ समाज के हर तबके को बिना भेदभाव प्राप्त हो, इसका दायित्व जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का है. आवश्यकता इस बात की भी है कि नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जागरूक होकर विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें.

सीएम योगी आदित्यनाथ

उपस्थित जनसमूह को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब नगर पंचायतों का गठन किया जा रहा था, तो जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक कस्बा संग्रामपुर उनवल को प्रदेश की पहली नगर पंचायत के रूप में गठित किया गया. इस नगर पंचायत के अपने भवन के लिए 2.12 करोड़ तथा अन्य विकास कार्यों के लिए 12.85 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए. इस नगर पंचायत में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4,168 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 2692 आवास पूर्ण हो चुके हैं.

सीएम योगी ने कहा कि यहां 329 लोगों को पीएम स्वनिधि योजना की सुविधा मिली है, जबकि 750 लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय योजना का लाभ मिला है. साथ ही सात सामुदायिक व एक पिंक शौचालय का निर्माण किया गया है. इस नगर पंचायत में 338 पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन तथा 152 निराश्रित महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है. उनवल को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ ही लोगों की आवागमन की सुविधा हेतु 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बाईपास भी बनवाया गया.

स्वास्थ्य के साथ क्षेत्र की पहचान से जुड़ी होती है स्वच्छता
मुख्यमंत्री ने लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करते हुए कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य के साथ ही क्षेत्र की पहचान से जुड़ी होती है. गांव, कस्बा गंदा रहेगा, तो लोगों की धारणा ठीक नहीं रहेगी, जबकि साफ-सफाई दिखने पर लोग तारीफ करेंगे. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कर घर-घर शौचालय की सुविधा दी. साफ सफाई के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलने लगे. स्वच्छ भारत मिशन सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंदगी से बीमारियों को पनपने का मौका मिलेगा. गंदगी समाप्त होने पर बीमारी भी अपने आप ही समाप्त हो जाएगी. साफ सफाई पर दिए गए विशेष ध्यान के चलते ही इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों के आंकड़े समाप्ति की ओर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली से पहले जनसहभागिता से हर मोहल्ले, वार्ड, नगर को साफ सुथरा बनाने का कार्य होना चाहिए.

नगरीय कूड़ा प्रबंधन का तैयार करें मॉडल
सीएम योगी ने कहा कि नगरीय कूड़ा प्रबंधन (urban waste management) अभी भी चुनौती बना हुआ है. इसके लिए नगर पंचायतें कम खर्च में बेहतरीन मॉडल बना सकती हैं. नगरीय कूड़े को अभी से व्यवस्थित करने पर कार्य करना होगा, अन्यथा कूड़े के ढेर बीमारियों के कारण बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि सफाई व कूड़ा प्रबंधन की कार्ययोजना बनाकर नगर पंचायतों में कस्बा संग्रामपुर नंबर एक बन सकता है. अभी यह तीसरे पायदान पर है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें. यह कार्य समाज पर उपकार के समान होगा.

बाढ़ व अतिवृष्टि से हुए हर नुकसान की होगी भरपाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ व अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. हर पीड़ित को राहत सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. जनहानि पर सरकार की पूरी संवेदना है और प्रभावित परिवार को शीघ्र ही मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके अलावा फसलों व अन्य क्षति के मुआवजे के लिए भी आकलन कराया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल के नगर पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण करने से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजन किया. लोकार्पण के बाद उन्होंने भवन में बने अध्यक्ष कक्ष, मीटिंग हाल व अन्य कमरों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.

समारोह के दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, कन्या सुमंगला, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के स्टालों का अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने दो बच्चों का अन्नप्राशन कराकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया.

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को दी चाबी, सफाईकर्मियों का सम्मान
लोकार्पण समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों श्रीमती साधना, सलिमुन, पानमती देवी को आवास की प्रतीकात्मक चाबी व प्रमाण पत्र दिया. साथ ही सीएम के हाथों पीएम स्वनिधि योजना के तहत शुभम गुप्त, धीरज गौड़ व हेमंत कुमार को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा ज्ञानेंद्र व रामू मौर्य को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड प्राप्त हुआ. मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाईकर्मी प्रभुनाथ को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया.

500 फरियादियों से मिले मुख्यमंत्री
बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान कई फरियादियों की इलाज संबंधी समस्या को सीएम योगी ने पूरी संवेदनशीलता से सुना. उनकी या उनके परिजनों की बीमारी और चल रहे इलाज की जानकारी ली. फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को उपलब्ध कराएं. सीएम योगी ने फरियादियों से कहा कि किसी भी प्रकार की चिंता न करें. सरकार इलाज के लिए भरपूर धन देगी. कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. अपनी माता के साथ आए एक बालक से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी ली कि उसका हाथ कैसे जल गया था. आगे सावधान रहने की सीख देते हुए उन्होंने उसकी माता को निश्चिंत करते हुए कहा कि परेशान मत हो, उसका इलाज सरकार कराएगी.

पढ़ेंः दीवाली से पहले CM Yogi का गोरखपुर वासियों को गिफ्ट, 280 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.