गोरखपुर: कन्या प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान शुरू होते ही अपने मत का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री के वोट डालने की वजह से इस मतदान केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा.
- सीएम योगी सुबह 7:00 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे.
- उन्होंने लाइन में खड़े होकर मतदान किया.
सीएम योगी ने कही ये बातें-
- लोकतंत्र के महापर्व के प्रति युवाओं का उत्साह भारत के परिपक्व लोकतंत्र का बेहतर उदाहरण है.
- पूरा चुनाव पीएम मोदी के आस-पास टिका रहा.
- आम जन के मन में 5 वर्षीय कार्यों को लेकर दिखा उत्साह.
- आजादी के बाद पहली बार जातिवाद, भाषावाद, वंशवाद की दीवारें दरकती हुई दिखाई दीं.
- यूपी में बीजेपी 74 प्लस सीटें लाएगी.
सातवें चरण के मतदान पर एक नजर
- यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे.
- इस चरण में 167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.
- इस बार मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा की पांच वीवीपैट की पर्चियां गिनी जाएंगी.
- पहले हर विधानसभा से एक वीवीपैट मशीन की पर्चियां गिनी जाती थीं.
- इस चरण में कुल दो करोड़ 36 लाख 38 हजार 797 मतदाता शामिल हैं.