गोरखपुरः जिले में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग विकसित होगा. इससे पूर्वांचल के इच्छुक लोगों को भी फिल्मों में काम करने का अवसर मिलेगा.
जनसभा में क्या बोले योगी
- सीएम योगी ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.
- जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के सामने विपक्षी कहीं टिक नहीं रहे हैं.
- जनता ने मान लिया है कि देश का विकास सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.
- ऐसे में एक बार फिर मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है.
- विरोधियों पर प्रहार करते सीएम योगी ने कहा कि संगठित लूट के लिए बुआ-बबुआ का गठबंधन हुआ है.
- सीएम योगी ने कहा रवि किशन के माध्यम से यहां के लोगों को फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा.
- इससे पूर्वांचल में फिल्म उद्योग का विकास होगा.