गोरखपुर: गोरखपुर के चौरी-चौरा के लोगो को नए वर्ष पर योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. विधायक संगीता यादव की पहल पर ब्रह्मपुर ब्लॉक के 52 गांवों के अन्नदाताओं को राहत पहुंचाने के लिए गोर्रा और राप्ती नदियों के तटबन्धों की कई जगहों पर मरम्मत करवाई जाएगी. साथ ही बरसात के पानी में हजारों एकड़ फसल को लीलने वाले गोहटा ताल के जल की निकासी के लिए रेगुलेटर बनाने के लिए धन दिया गया है.
अन्नदाताओं में खुशी की लहर
चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में जब हर वर्ष नदियों का जलस्तर बढ़ता है तो 52 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. बरसात के पानी से यहा बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं. क्योंकि गोर्रा तथा राप्ती नदियों में लगे रेगुलेटर बरसात के पानी को खींच नही पाते है. इसके कारण जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं और सभी फसलें भी नष्ट हो जाती हैं. विधायक संगीता यादव की पहल पर इस वर्ष तटबन्धों की मरम्मत के साथ-साथ गोहटा ताल पर रेगुलेटर लगाने के लिए योगी सरकार से मंजूरी दे दी है. इससे लोगों में खुशी है.
सरकार को दिया धन्यवाद
ब्रह्मपुर ब्लॉक के पकड़ियार के रहने वाले चन्द्रशेखर और तेजबहादुर ने बताया कि बारिश के पानी से फसल, बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ पशुओं का चारा भी प्रभावित होता था. सरकार ने हमारी समस्या के तरफ ध्यान दिया इसके लिए सरकार को धन्यवाद है.
सरकार से मांगी थी मदद
चौरी-चौरा में कोरोना काल के दौरान समाज सेवा की मिसाल पेश करने वाले नवक्रान्ति सेना प्रमुख अम्बरीश यादव ने भी स्थानीय विधायक संगीता यादव और सरकार को ब्रह्मपुर क्षेत्र के 52 गावों की समस्या दूर करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि गोहटा ताल से अन्नदाताओं की फसल को बचाने के लिए सरकार के फैसले का वह स्वागत करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि 5 अक्टूबर 2020 को उन्होंने गोहटा ताल की समस्या का निदान करने के लिए सरकार से वीडियो जारी कर मदद भी मांगी थी.
रेगुलेटर हो गया पास
ईटीवी भारत को विधायक संगीता यादव ने बताया कि उन्होंने चौरी-चौरा में ब्रह्मपुर क्षेत्र में तटबन्धों की मरम्मत के लिए 2017 में ही मैंने मुख्यमंत्री से बात की थी. हमारे क्षेत्र में तटबन्धों की मरम्मत के साथ-साथ सैकड़ों एकड़ फसलों को बर्बाद करने वाले गोहटा ताल के लिए रेगुलेटर भी पास हो गया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया.