गोरखपुर: अनलॉक 1.0 में धार्मिक स्थलों और मंदिरों को खोले जाने के क्रम में पूरी दुनिया में मशहूर बाबा गोरखनाथ का मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मंदिर में सोमवार से विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. हालांकि पहले की तरह श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन गोरक्ष पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी इस धर्म पीठ में पूजा-अर्चना और कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार शाम को ही गोरखपुर पहुंच गए थे.
योगी आदित्यनाथ ने पहले की तरह ही सोमवार की सुबह स्नान-ध्यान किया. इसके बाद गौशाला गए और बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर में तैयारियों का जायजा भी लिया. सीएम की मौजूदगी से गोरखनाथ मंदिर में भारी सुरक्षा बल भी तैनात था. मंदिर के प्रमुख गेट से लेकर मुख्य मंदिर तक पहुंचने के क्रम में श्रद्धालुओं को सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग जैसी प्रक्रिया से ही होकर गुजरना होगा.
मंदिर में प्रवेश के लिए बने हैं नियम
हालांकि इसके पहले ही यहां प्रवेश के कायदे-कानून शासन-प्रशासन ने तय कर दिए थे. इसी क्रम में बिना मास्क लगाए या सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजरे कोई मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता था. करीब ढाई महीने के बाद मंदिर के पट खुल तो गए, लेकिन कोरोना वायरस के भय के चलते पहले की तरह श्रद्धालु यहां या नहीं पहुंच सके. वहीं जो पहुंचे वह बेहद खुश नजर आए. उन्होंने बाबा गोरखनाथ से इस महामारी को मिटाने के लिए प्रार्थना भी की.
सीएम योगी का वाराणसी जाने का कार्यक्रम
इस दौरान मंदिर में सीएम की मौजूदगी गोरखपुर जिला प्रशासन के लिए काफी हैरान करने वाला रहा. मंदिर में नियम कायदे का पालन होना था. इसके अलावा विकास की किस परियोजना पर मुख्यमंत्री की समीक्षा शुरू हो जाए इसको लेकर अधिकारी हलकान रहे. उनके लिए राहत भरी एक बात जरूर थी कि सीएम का यहां से वाराणसी जाने का कार्यक्रम है. उम्मीद की जा रही है कि वह दिन के करीब 12 बजे के बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे.