ETV Bharat / state

गोरखपुर: ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार सफाईकर्मी को रौंदा, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार सफाईकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

ट्रैक्टर के नीचे फंसी दुर्घटनाग्रस्त बाइक
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:17 PM IST

गोरखपुर : पिपराइच थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार सफाईकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान सफाईकर्मी ट्रैक्टर में फंसकर कुछ दूर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि घटनास्थल पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल पिपराइच थाना क्षेत्र के मौलाखोर निवासी संतोष कन्नौजिया पुत्र शिवकुमार (35) चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के जंगल हकीम नंबर दो में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे ड्यूटी करके वह बाइक से घर जा रहे थे तभी तुर्रा बाजार के तुर्रा नाला पुल के करीब बालू से लोड ट्रैक्टर-ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रहे संतोष कन्नौजिया को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रैक्टर के नीचे ही फंस गई, जिससे संतोष ट्रैक्टर में फंसकर कुछ दूर तक घसीटते चले गए.

संतोष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में स्थानीय लोग संतोष को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया. हालांकि तब-तक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और मृतक संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे मे लेकर मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के दो छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे हैं. वहीं पिपराइच इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

गोरखपुर : पिपराइच थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार सफाईकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान सफाईकर्मी ट्रैक्टर में फंसकर कुछ दूर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि घटनास्थल पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल पिपराइच थाना क्षेत्र के मौलाखोर निवासी संतोष कन्नौजिया पुत्र शिवकुमार (35) चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के जंगल हकीम नंबर दो में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे ड्यूटी करके वह बाइक से घर जा रहे थे तभी तुर्रा बाजार के तुर्रा नाला पुल के करीब बालू से लोड ट्रैक्टर-ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रहे संतोष कन्नौजिया को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रैक्टर के नीचे ही फंस गई, जिससे संतोष ट्रैक्टर में फंसकर कुछ दूर तक घसीटते चले गए.

संतोष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में स्थानीय लोग संतोष को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया. हालांकि तब-तक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और मृतक संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे मे लेकर मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के दो छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे हैं. वहीं पिपराइच इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Intro:गोरखपुर-पिपराइच: पिपराइच थाना क्षेत्र के तुर्रा बाजार स्थित तुर्रा नाला पुल के करीब, मंगलवार लगभग बारह बजे बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली, विपरीत दिशा आरहे बाईक सवार सफाईकर्मी को जोरदार टक्कर मार दिया. ट्रैक्टर पहिया के बीच फंसा सफाईकर्मी को घसीटते हुऐ पुल तक ले गया. सफाईकर्मी की घटना स्थल पर मृत हो गई. सफाईकर्मी के मौत के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंची पिपराइच पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। मौका पाकर ट्रैक्टर चालव वाहन छोड़ कर फरार हो गया Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के मौलाखोर निवासी संतोष कन्नौजिया पुत्र शिवकुमार (35) चरगांवा ब्लाक क्षेत्र के जंगल हकीम नंबर दो में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। मंगलवार करीब बारह बजे ड्यूटी करके बाईक से घर जारहा था. अभी तुर्रा बाजर पहूंचा ही था कि बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया. घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. फिरभी स्थानीय लोग आनन फानन में मेडिकल कालेज ले गये वहां डाक्टर्श ने मृत घोषित किया. इधर घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी आक्रोशित हो उठे. जबतक वहां पहूचे तब-तक चालक फरार हो गया था. आक्रोशित लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस पहूंचे पर शान्त हो गये.
Conclusion:पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे मे ले लिया और परीजनो के तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने में जुटी है. मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था. मृतक के दो छोटे-छोटे नाबालिग लडके और एक लडकी है.
इस संबंध में पिपराइच इंस्पेक्टर सुधीर सिंह का कहना है कि अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.