ETV Bharat / state

गोरखपुर: 'सिटी वन' प्रोजेक्ट सुधारेगा लोगों की सेहत, जंगल के बीच होगी मौज-मस्ती - गोरखपुर ताजा खबर

भारत सरकार की 'सिटी वन' योजना के तहत देश के 200 चुनिंदा शहरों में गोरखपुर को भी इस योजना से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है. सिटी वन परियोजना के तहत ऐसे वन क्षेत्र जिनकी दूरी शहरों से काफी कम है, वहां शहरों के तरह पार्क और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा.

'सिटी वन' प्रोजेक्ट सुधारेगा लोगों की सेहत.
'सिटी वन' प्रोजेक्ट सुधारेगा लोगों की सेहत.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 2:47 PM IST

गोरखपुर: भारत सरकार की 'सिटी वन' योजना के तहत गोरखपुर के जंगलों में भी माहौल बदलने वाला है. सरकार की इस योजना के तहत देश के 200 चुनिंदा शहरों में गोरखपुर को भी इस योजना से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है. सिटी वन परियोजना के तहत वन क्षेत्र जिनकी दूरी शहरों से काफी कम है, उनमें शहर की तरह पार्क और अन्य सुविधाओं विकसित की जाएंगी. जिसमें जॉगिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक के अलावा ओपन जिम और हट हाउस जैसी सुविधाएं शामिल होंगे. जिसका शहरवासी भरपूर आनंद उठा सकेंगे. इस परियोजना पर अक्टूबर माह से काम प्रारंभ हो जाएगा.

'सिटी वन' प्रोजेक्ट सुधारेगा लोगों की सेहत.

'सिटी वन' प्रोजेक्ट के तहत होगा जंगल तिकोनिया विकास

डीएफओ अविनाश कुमार के मुताबिक, विश्व पर्यावरण दिवस के दिन केंद्र सरकार ने इस परियोजना को शुरू करने की हरी झंडी दी थी. जिसमें जंगल के बीच लोगों के लिए मनोहारी और लुभावने वन पार्क का बनाना तय हुआ था. उन्होंने कहा कि गोरखपुर को यह तोहफा शहर से वन के करीब होने की वजह से प्राप्त हुआ है. यह परियोजना एयरफोर्स स्टेशन के बगल में जंगल तिकोनिया नंबर-2 में 50 हेक्टेयर की भूमि पर शुरू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के अंत तक केंद्र सरकार से दो करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हो जाएगी. जिसके बाद चिन्हित जमीन की बाउंड्री के साथ बाकी सुविधाओं को विकसित करने का कार्य प्रारंभ होगा. धन की कमी को विभागीय और एनजीओ की मदद लेकर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिटी वन का लुक शहरी पार्कों से अलग होगा. जहां पर आने वाले लोग विभिन्न प्रकार के पक्षियों, पेड़ पौधों और वाइल्ड लाइफ के साथ बायो सिस्टम का उपयोग कर आनंदित होंगे.

उन्होंने कहा कि वन विभाग इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रोजेक्ट वर्क पर कार्य को पूर्ण कर चुका है. जंगल के बीच जिस जगह पर इस परियोजना को शुरू किया जाएगा. वह लोगों को कनेक्टिविटी के हिसाब से काफी सुगम होगा. यही वजह है कि इसकी परिकल्पना शहरी पार्कों से अलग तैयार की गई है. लोगों को टहलने घूमने के साथ हट हाउस, ओपन जिम के साथ इकोसिस्टम और फूड कोर्ट जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिसका लोग भरपूर आनंद लेंगे. यही वजह लोगों को आकर्षित करने का भी बनेगा. डीएफओ ने उम्मीद जताई कि परियोजना पर कार्य इसी माह के अंत से प्रारंभ हो जाएगा.

गोरखपुर: भारत सरकार की 'सिटी वन' योजना के तहत गोरखपुर के जंगलों में भी माहौल बदलने वाला है. सरकार की इस योजना के तहत देश के 200 चुनिंदा शहरों में गोरखपुर को भी इस योजना से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है. सिटी वन परियोजना के तहत वन क्षेत्र जिनकी दूरी शहरों से काफी कम है, उनमें शहर की तरह पार्क और अन्य सुविधाओं विकसित की जाएंगी. जिसमें जॉगिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक के अलावा ओपन जिम और हट हाउस जैसी सुविधाएं शामिल होंगे. जिसका शहरवासी भरपूर आनंद उठा सकेंगे. इस परियोजना पर अक्टूबर माह से काम प्रारंभ हो जाएगा.

'सिटी वन' प्रोजेक्ट सुधारेगा लोगों की सेहत.

'सिटी वन' प्रोजेक्ट के तहत होगा जंगल तिकोनिया विकास

डीएफओ अविनाश कुमार के मुताबिक, विश्व पर्यावरण दिवस के दिन केंद्र सरकार ने इस परियोजना को शुरू करने की हरी झंडी दी थी. जिसमें जंगल के बीच लोगों के लिए मनोहारी और लुभावने वन पार्क का बनाना तय हुआ था. उन्होंने कहा कि गोरखपुर को यह तोहफा शहर से वन के करीब होने की वजह से प्राप्त हुआ है. यह परियोजना एयरफोर्स स्टेशन के बगल में जंगल तिकोनिया नंबर-2 में 50 हेक्टेयर की भूमि पर शुरू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के अंत तक केंद्र सरकार से दो करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हो जाएगी. जिसके बाद चिन्हित जमीन की बाउंड्री के साथ बाकी सुविधाओं को विकसित करने का कार्य प्रारंभ होगा. धन की कमी को विभागीय और एनजीओ की मदद लेकर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिटी वन का लुक शहरी पार्कों से अलग होगा. जहां पर आने वाले लोग विभिन्न प्रकार के पक्षियों, पेड़ पौधों और वाइल्ड लाइफ के साथ बायो सिस्टम का उपयोग कर आनंदित होंगे.

उन्होंने कहा कि वन विभाग इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रोजेक्ट वर्क पर कार्य को पूर्ण कर चुका है. जंगल के बीच जिस जगह पर इस परियोजना को शुरू किया जाएगा. वह लोगों को कनेक्टिविटी के हिसाब से काफी सुगम होगा. यही वजह है कि इसकी परिकल्पना शहरी पार्कों से अलग तैयार की गई है. लोगों को टहलने घूमने के साथ हट हाउस, ओपन जिम के साथ इकोसिस्टम और फूड कोर्ट जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिसका लोग भरपूर आनंद लेंगे. यही वजह लोगों को आकर्षित करने का भी बनेगा. डीएफओ ने उम्मीद जताई कि परियोजना पर कार्य इसी माह के अंत से प्रारंभ हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.