ETV Bharat / state

स्कूल जा रही बच्ची को बोरी में भर रहे थे बच्चा चोर, ऐसे पकड़े गए - Child theft gang caught

गोरखपुर में राहगीरों ने एक बच्ची को चोरी करते हुए बच्चा चोर गैंग को पकड़ लिया. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

गोरखपुर
गोरखपुर
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:06 PM IST

गोरखपुर: जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र में बुधवार को बच्चा चोरी गैंग पकड़ा(child theft gang gorakhpur) गया. एक महिला अपने दो पुरुष साथियों संग सात साल की बच्ची को चोरी कर ले जा रही थी. इस बीच एक व्यक्ति की नजर उन पर पड़ गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगों ने तीनों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. बच्ची को इनके चंगुल से मुक्त करा लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बेलीपार इलाके के महावीर छपरा के रहने वाले संजय प्रजापति की बेटी शिवांगी (7) स्कूल जा रही थी. इस बीच एक महिला अपने दो पुरुष साथियों के साथ बच्ची को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगी. तीनों मिलकर बच्ची को बोरी में भर रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे गांव के एक व्यक्ति की नजर उनपर पड़ गई. पब्लिक ने तीनों को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान असम के गोरेवाला गांव, थाना सियालमाड़ी जिला नवलपाड़ी निवासी मोहर अली (50), मोहर अली का बेटा हमीदुल (18) और उसकी पत्नी सकीना (40) के रूप में हुई है.(attempt to steal a girl child in gorakhpur)

गोरखपुर में पकड़ा गया बच्चा चोरी गैंग

पुलिस के मुताबिक तीनों अभी यहां राजघाट इलाके की अमरूद मंडी के पास रहते हैं जबकि जिस बच्ची शिवांगी को चोरी हो रही थी, वह महावीर छपरा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है. स्कूल से उसका घर करीब 250 मीटर की दूरी पर है. छात्रा के दो बड़े भाई सत्यम (10) और शिवम (8) हैं. शिवांगी की मां रीना देवी ने बताया उनके पति संजय प्रजापति बाहर रहकर कारपेंटर का काम करते हैं जबकि पूरा परिवार यहां महावीर छपरा स्थित गांव में रहता है. तीनों बच्चे रोजाना एक साथ ही स्कूल जाते हैं लेकिन, आज शिवांगी के तैयार होने में देर हो गई थी इसलिए उसके दोनों बड़े भाई थोड़ी देर पहले ही स्कूल के लिए निकल गए थे.


यह भी पढ़ें:बच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने


शिवांगी ने बताया कि स्कूल जाते समय रास्ते में इन लोगों ने मुझे बुलाकर पकड़ लिया. एक व्यक्ति के शोर मचाने पर लोग जुट गए और मुझे छुड़ाया. बेलीपार थाने के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में 3 लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने अमरूद मंडी के पास रहकर कबाड़ बीनने की बात बताई है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:रायबरेली में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को धुना

गोरखपुर: जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र में बुधवार को बच्चा चोरी गैंग पकड़ा(child theft gang gorakhpur) गया. एक महिला अपने दो पुरुष साथियों संग सात साल की बच्ची को चोरी कर ले जा रही थी. इस बीच एक व्यक्ति की नजर उन पर पड़ गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगों ने तीनों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. बच्ची को इनके चंगुल से मुक्त करा लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बेलीपार इलाके के महावीर छपरा के रहने वाले संजय प्रजापति की बेटी शिवांगी (7) स्कूल जा रही थी. इस बीच एक महिला अपने दो पुरुष साथियों के साथ बच्ची को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगी. तीनों मिलकर बच्ची को बोरी में भर रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे गांव के एक व्यक्ति की नजर उनपर पड़ गई. पब्लिक ने तीनों को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान असम के गोरेवाला गांव, थाना सियालमाड़ी जिला नवलपाड़ी निवासी मोहर अली (50), मोहर अली का बेटा हमीदुल (18) और उसकी पत्नी सकीना (40) के रूप में हुई है.(attempt to steal a girl child in gorakhpur)

गोरखपुर में पकड़ा गया बच्चा चोरी गैंग

पुलिस के मुताबिक तीनों अभी यहां राजघाट इलाके की अमरूद मंडी के पास रहते हैं जबकि जिस बच्ची शिवांगी को चोरी हो रही थी, वह महावीर छपरा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है. स्कूल से उसका घर करीब 250 मीटर की दूरी पर है. छात्रा के दो बड़े भाई सत्यम (10) और शिवम (8) हैं. शिवांगी की मां रीना देवी ने बताया उनके पति संजय प्रजापति बाहर रहकर कारपेंटर का काम करते हैं जबकि पूरा परिवार यहां महावीर छपरा स्थित गांव में रहता है. तीनों बच्चे रोजाना एक साथ ही स्कूल जाते हैं लेकिन, आज शिवांगी के तैयार होने में देर हो गई थी इसलिए उसके दोनों बड़े भाई थोड़ी देर पहले ही स्कूल के लिए निकल गए थे.


यह भी पढ़ें:बच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने


शिवांगी ने बताया कि स्कूल जाते समय रास्ते में इन लोगों ने मुझे बुलाकर पकड़ लिया. एक व्यक्ति के शोर मचाने पर लोग जुट गए और मुझे छुड़ाया. बेलीपार थाने के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में 3 लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने अमरूद मंडी के पास रहकर कबाड़ बीनने की बात बताई है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:रायबरेली में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को धुना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.