ETV Bharat / state

गोरखपुर के विकास कार्यों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा, परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश - गोरखपुर की न्यूज़

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने गोरखपुर के विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने 10 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों, ऐसी परियोजनाएं जो कि मानव संसाधन, उपकरण और फर्नीचर के अभाव में क्रियाशील नहीं हो पा रही है, उनकी भी समीक्षा की.

विकास कार्यों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा
विकास कार्यों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:11 PM IST

लखनऊः गोरखपुर में मुख्य सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यों में तेजी लाकर परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ऐसी परियोजनाएं जिनकी स्वीकृति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, उनकी विभागवार विस्तार से समीक्षा की.

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यों में गति लाकर परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को जल्द पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि जो भी परियोजनाएं पूरी हो गई हैं, लेकिन अभी तक मैनपॉवर, उपकरण व फर्नीचर के अभाव में क्रियाशील नहीं हो सकी हैं, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराया जाये. सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग वित्त विभाग से सम्पर्क व समन्वय कर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराकर उन्हें शीघ्र क्रियाशील करायें. इसके साथ ही इसमें किसी भी तरह का विलम्ब न हो. उन्होंने कहा कि ऐसी सभी परियोजनाएं, जिनकी अभी तक स्वीकृति लम्बित है. उनका परीक्षण कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले लिया जाये. ताकि समय से कार्य प्रारंभ हो जाये. सैनिक स्कूल गोरखपुर की समीक्षा में उन्होंने जिलाधिकारी गोरखपुर को तत्काल धन अवमुक्त करने के निर्देश दिये. ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके.

इससे पूर्व वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित मण्डलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन.जी. ने महत्वपूर्ण एवं प्रमुख विकास कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत के लोक निर्माण विभाग के सड़कों के 17 में से 14 के कार्य दिसम्बर, 2021 तक पूरे हो जायेंगे. नौसढ़, पैडलेगंज 06 लेन मार्ग, जिला जेल बाईपास 4 लेन चौड़ीकरण तथा मनीराम-बालपुर-टिकरिया मार्ग चौड़ीकरण के कार्य क्रमशः अप्रैल 2022, फरवरी 2022 और सितम्बर 2022 में पूरे हो पायेंगे.

मण्डलायुक्त ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैम्पियरगंज का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. बाउन्ड्रीवॉल, साइकिल स्टैण्ड और सीसी रोड का कार्य शेष है. जिसे जल्द पूरा कराने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिये गये. रामगढ़ तल स्थित वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी एवं झील मनोरंजन परियोजना का करीब 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण होना बताया गया. अवशेष कार्य अगले माह तक पूरे हो जायेंगे. महन्त अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया का कार्य पूर्णता की ओर है. एडमीशन प्रक्रिया चल रही है. अगले 3 दिन में फर्नीचर की आपूर्ति हो जायेगी. नवीन संकेत राजकीय मूक बधिर बालिका इन्टर कॉलेज आवासीय परियोजना के अन्तर्गत भवन का निर्माण पूरा हो गया है.

इसे भी पढ़ें- अश्लील फोटो वायरल कर आनंद गिरि बदनाम करेगा, पढ़िए नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट...

बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारीगण तथा वीडियोकॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन.जी. जिलाधिकारी गोरखपुर विजय किरन आनन्द व अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊः गोरखपुर में मुख्य सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यों में तेजी लाकर परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ऐसी परियोजनाएं जिनकी स्वीकृति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, उनकी विभागवार विस्तार से समीक्षा की.

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यों में गति लाकर परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को जल्द पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि जो भी परियोजनाएं पूरी हो गई हैं, लेकिन अभी तक मैनपॉवर, उपकरण व फर्नीचर के अभाव में क्रियाशील नहीं हो सकी हैं, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराया जाये. सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग वित्त विभाग से सम्पर्क व समन्वय कर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराकर उन्हें शीघ्र क्रियाशील करायें. इसके साथ ही इसमें किसी भी तरह का विलम्ब न हो. उन्होंने कहा कि ऐसी सभी परियोजनाएं, जिनकी अभी तक स्वीकृति लम्बित है. उनका परीक्षण कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले लिया जाये. ताकि समय से कार्य प्रारंभ हो जाये. सैनिक स्कूल गोरखपुर की समीक्षा में उन्होंने जिलाधिकारी गोरखपुर को तत्काल धन अवमुक्त करने के निर्देश दिये. ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके.

इससे पूर्व वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित मण्डलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन.जी. ने महत्वपूर्ण एवं प्रमुख विकास कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत के लोक निर्माण विभाग के सड़कों के 17 में से 14 के कार्य दिसम्बर, 2021 तक पूरे हो जायेंगे. नौसढ़, पैडलेगंज 06 लेन मार्ग, जिला जेल बाईपास 4 लेन चौड़ीकरण तथा मनीराम-बालपुर-टिकरिया मार्ग चौड़ीकरण के कार्य क्रमशः अप्रैल 2022, फरवरी 2022 और सितम्बर 2022 में पूरे हो पायेंगे.

मण्डलायुक्त ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैम्पियरगंज का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. बाउन्ड्रीवॉल, साइकिल स्टैण्ड और सीसी रोड का कार्य शेष है. जिसे जल्द पूरा कराने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिये गये. रामगढ़ तल स्थित वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी एवं झील मनोरंजन परियोजना का करीब 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण होना बताया गया. अवशेष कार्य अगले माह तक पूरे हो जायेंगे. महन्त अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया का कार्य पूर्णता की ओर है. एडमीशन प्रक्रिया चल रही है. अगले 3 दिन में फर्नीचर की आपूर्ति हो जायेगी. नवीन संकेत राजकीय मूक बधिर बालिका इन्टर कॉलेज आवासीय परियोजना के अन्तर्गत भवन का निर्माण पूरा हो गया है.

इसे भी पढ़ें- अश्लील फोटो वायरल कर आनंद गिरि बदनाम करेगा, पढ़िए नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट...

बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारीगण तथा वीडियोकॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन.जी. जिलाधिकारी गोरखपुर विजय किरन आनन्द व अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.