गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ एनेक्सी भवन में मीटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वे राजघाट पर चल रही निर्माण परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे.
अपनी इस यात्रा के दौरान सीएम योगी जिले के अधिकारियों के साथ हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा उनके मुक्तेश्वर नाथ मंदिर भी जाने का कार्यक्रम बन रहा है. इसके साथ ही वह राप्ती नदी तट पर चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे.
आपको बता दें कि, सीएम योगी सोमवार को गोरखपुर में 4 दिन के प्रवास के बाद राजधानी लखनऊ चले गए थे. दो दिन बाद सीएम एक बार फिर गोरखपुर पहुंचे हैं.