गोरखपुर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर जिले के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ के दर्शन के बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.
महत्वपूर्ण बिंदु
- तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी
- बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के दर्शन किए.
युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 51वीं एवं राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की छठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रविवार को सीएम कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लेने जाएंगे और फिर वहां से गोरखनाथ मंदिर लौटेंगे. यहीं रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित 300 बेड के कोविड-19 अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.