गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ-दस वर्षों में देश के अंदर खेल गतिविधियों के लिए शानदार माहौल बना है. इसका परिणाम है कि देश खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रतिभागी खिलाड़ियों और जीते जा रहे पदकों की संख्या से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. सीएम योगी सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के शुभारंभ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन-पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ग्रामीण खेल लीग की मशाल को प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया और कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला समाप्त करने के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट और सांसद खेल स्पर्धा से खेल और खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिला है. इसे और गति देने के हर जिले में स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जा रहे हैं.
खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार ने कदम उठाए
योगी ने कहा कि प्रदेश में खेल के संसाधनों और गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इसके तहत हर गांव में खेल के मैदान और ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं. जिला स्तर पर स्टेडियम और ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं. वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. प्रदेश में 15 सिंथेटिक हॉकी ट्रैक, 3 सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, 67 बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स हाल, 15 इनडोर बास्केटबॉल हाल, 2 जुडो हाल, 6 शूटिंग रेंज बनाए जा चुके हैं. मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश मैं पहका विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का निर्माण युद्ध स्तर हो रहा है.
खिलाड़ियों को दी जा रही भरपूर धनराशि और नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार भरपूर धनराशि देने के साथ उन्हें सरकारी नौकरी दे रही है. डेढ़ लाख रुपये मासिक मानदेय पर कई कोच नियुक्त किए गए हैं. एकलव्य क्रीड़ा कोष से भी खिलाड़ियों को मदद दी जा रही है. कहा कि ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने और पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को भरपूर पुरस्कार राशि तो दी ही जा रही है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों को राजपत्रित पदों पर नियुक्त किया जा रहा है. प्रदेश में 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी जा चुकी है.
अगले वर्ष से पुरस्कार राशि होगी दोगुनी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता में अगले वर्ष पुरस्कार राशि दोगुनी करने का निर्देश भी खेल विभाग को दिया. कहा कि कबड्डी भारत की पहचान रही है. उत्तर प्रदेश ने देश को कई उत्कृष्ट और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दिए हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने सामर्थ्य से प्रदेश और देश को गौरवांवित किया है. कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आनंद उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. सीएम ने दोनों टीमों यूपी और जेडी एकेडमी नई दिल्ली के खिलाड़ियों के बेहतर मूव्स पर ताली बजाकर उनकी हौसला बढ़ाया. मुकाबला समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने विजयी टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यूपी की टीम ने जेडी एकेडमी को 61-36 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को सरकार की तरफ से दो लाख और उप विजेता को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया. सेमी फाइनल खेलने वाली बाकी दो टीमों को भी पचास-पचास हजार रुपये का पुरस्कार मिला है.
यह भी पढ़ें : जनता से मिले सीएम योगी, बोले-समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी