ETV Bharat / state

इंसेफलाइटिस के चीफ कंपेनर की सरकर से अपील, डेंगू की रोकथाम के लिए हो एरियल फॉगिंग

डेंगू की रोकथाम के लिए इंसेफलाइटिस के चीफ कंपेनर ने योगी सरकार से अपील की है. उन्होंने सरकार को एरियल फॉगिंग का सुझाव दिया है.

Etv Bharat
डेंगू की रोकथाम के लिए एरियल फॉगिंग
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:55 AM IST

गोरखपुर: पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस जैसी महामारी के खिलाफ देश स्तर पर बड़ा अभियान और आंदोलन चलाने वाले शहर के मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरएन सिंह ने मुख्यमंत्री के शहर समेत पूरे प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जानलेवा इस बीमारी को जड़ से तभी समाप्त किया जा सकता है, जब इसके खिलाफ सरकार एक्शन मोड में आकर हवाई फॉगिंग पर जोर दे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और नगरी निकाय के सीमित कर्मचारियों के बड़े स्तर पर फॉगिंग संभव नहीं है. इससे डेंगू के लार्वा को खत्म किया जा सकेगा.

उन्होंने अपने अनुभव से सरकार को एरियर फॉगिग की सलाह दी है. इसकी वजह से ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में भी इसकी पहुंच आसान होगी. बड़े क्षेत्र को कम समय और कम खर्च में कवर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसे कुशल नेतृत्व के हाथ में प्रदेश की बागडोर है. इससे स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुई है और प्रदेश से ऐतिहासिक रूप से माफिया का सफाया हुआ है. मच्छरों का सफाया करने में भी इस सरकार को उचित और मजबूत कदम उठाने चाहिए. उन्होंने योगी सरकार से अपील की है कि इस कदम में देरी न करें. इससे सरकार पर खर्च का बोझ भी नहीं पड़ने वाला है.

इंसेफलाइटिस के चीफ कंपेनर डॉ.आर एन सिंह ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि एक समय में पूर्वांचल मच्छर और माफिया के नाम से मशहूर था. लेकिन, जब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वर्ष 2017 में प्रदेश की कमान संभाली तो उन्होंने प्रदेश से माफियाओं को समाप्त करने में काफी हद तक सफलता हासिल की. इंसेफलाइटिस जाती महामारी को रोकने में उनके सुझाए गए उपायों को सरकार ने अपने अभियान का मुख्य हिस्सा बनाया और आज वह खात्मे के कगार पर है. लेकिन, जल जनित बीमारी से पनपने वाले मच्छरों की रोकथाम के लिए सरकार के कारगर उपाय नहीं होने की वजह से आज डेंगू का कहर है. मच्छरों का आतंक इस तरह फैला हुआ है कि अब डेंगू के मरीजों की संख्या 200 को पार कर गई है. एक महिला सिपाही की तो दो दिन पूर्व मौत भी हो गई है. उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने माफियाओं पर तो बहुत हद तक लगाम लगा दिया है. लेकिन, मच्छरों पर अभी लगाम नहीं लगाया जा सका है.

इसे भी पढे़-राजधानी में मिले 45 नए डेंगू मरीज, मच्छरों से बचाव के लिए डीएम ने जारी की अपील

डॉक्टर आरएन सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन ने इस वर्ष रिकार्ड तोड़ डेंगू ब्रेकआउट पर नियंत्रण के लिए बहुत सारे इंतजाम किए हैं. लेकिन, इसके सकारात्मक नतीजे नहीं आए है. इसके लिए कम खर्चीला और आसान तरीका अपनाने के लिए मिशन सेव इन इंडिया की सिफारिश है कि डेंगू के वाहक मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन से कीटनाशकों का हवाई छिड़काव कराए जाए. मच्छर जब नियंत्रित हो जाएंगे तो डेंगू की संक्रमण गति बहुत धीमी हो जाएगी और डेंगू का ग्राफ नीचे आने लगेगा.

फिलहाल, गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार मरीजों के मिलने से बढ़ रहा है. पिछले 3 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है. जबकि, स्वच्छता और सफाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अपने प्रयासों को बेहतर बता रहा है. ऐसे में सही समय पर कारगर उपाय किए जाएं तो डेंगू जैसी महामारी से जनता को बचाने में काफी सहूलियत मिलेगी.

यह भी पढ़े-डेंगू के लिए हर जिले में बनेंगे डेडिकेटेड हॉस्पिटल, मुख्यमंत्री ने कहा, घर-घर कराएं स्क्रीनिंग

गोरखपुर: पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस जैसी महामारी के खिलाफ देश स्तर पर बड़ा अभियान और आंदोलन चलाने वाले शहर के मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरएन सिंह ने मुख्यमंत्री के शहर समेत पूरे प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जानलेवा इस बीमारी को जड़ से तभी समाप्त किया जा सकता है, जब इसके खिलाफ सरकार एक्शन मोड में आकर हवाई फॉगिंग पर जोर दे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और नगरी निकाय के सीमित कर्मचारियों के बड़े स्तर पर फॉगिंग संभव नहीं है. इससे डेंगू के लार्वा को खत्म किया जा सकेगा.

उन्होंने अपने अनुभव से सरकार को एरियर फॉगिग की सलाह दी है. इसकी वजह से ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में भी इसकी पहुंच आसान होगी. बड़े क्षेत्र को कम समय और कम खर्च में कवर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसे कुशल नेतृत्व के हाथ में प्रदेश की बागडोर है. इससे स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुई है और प्रदेश से ऐतिहासिक रूप से माफिया का सफाया हुआ है. मच्छरों का सफाया करने में भी इस सरकार को उचित और मजबूत कदम उठाने चाहिए. उन्होंने योगी सरकार से अपील की है कि इस कदम में देरी न करें. इससे सरकार पर खर्च का बोझ भी नहीं पड़ने वाला है.

इंसेफलाइटिस के चीफ कंपेनर डॉ.आर एन सिंह ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि एक समय में पूर्वांचल मच्छर और माफिया के नाम से मशहूर था. लेकिन, जब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वर्ष 2017 में प्रदेश की कमान संभाली तो उन्होंने प्रदेश से माफियाओं को समाप्त करने में काफी हद तक सफलता हासिल की. इंसेफलाइटिस जाती महामारी को रोकने में उनके सुझाए गए उपायों को सरकार ने अपने अभियान का मुख्य हिस्सा बनाया और आज वह खात्मे के कगार पर है. लेकिन, जल जनित बीमारी से पनपने वाले मच्छरों की रोकथाम के लिए सरकार के कारगर उपाय नहीं होने की वजह से आज डेंगू का कहर है. मच्छरों का आतंक इस तरह फैला हुआ है कि अब डेंगू के मरीजों की संख्या 200 को पार कर गई है. एक महिला सिपाही की तो दो दिन पूर्व मौत भी हो गई है. उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने माफियाओं पर तो बहुत हद तक लगाम लगा दिया है. लेकिन, मच्छरों पर अभी लगाम नहीं लगाया जा सका है.

इसे भी पढे़-राजधानी में मिले 45 नए डेंगू मरीज, मच्छरों से बचाव के लिए डीएम ने जारी की अपील

डॉक्टर आरएन सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन ने इस वर्ष रिकार्ड तोड़ डेंगू ब्रेकआउट पर नियंत्रण के लिए बहुत सारे इंतजाम किए हैं. लेकिन, इसके सकारात्मक नतीजे नहीं आए है. इसके लिए कम खर्चीला और आसान तरीका अपनाने के लिए मिशन सेव इन इंडिया की सिफारिश है कि डेंगू के वाहक मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन से कीटनाशकों का हवाई छिड़काव कराए जाए. मच्छर जब नियंत्रित हो जाएंगे तो डेंगू की संक्रमण गति बहुत धीमी हो जाएगी और डेंगू का ग्राफ नीचे आने लगेगा.

फिलहाल, गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार मरीजों के मिलने से बढ़ रहा है. पिछले 3 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है. जबकि, स्वच्छता और सफाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अपने प्रयासों को बेहतर बता रहा है. ऐसे में सही समय पर कारगर उपाय किए जाएं तो डेंगू जैसी महामारी से जनता को बचाने में काफी सहूलियत मिलेगी.

यह भी पढ़े-डेंगू के लिए हर जिले में बनेंगे डेडिकेटेड हॉस्पिटल, मुख्यमंत्री ने कहा, घर-घर कराएं स्क्रीनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.