ETV Bharat / state

गोरखपुर: 'शोभन योग' में छठ पूजा का शुभारंभ तो 'अमृत योग' में होगा समापन - अमृत योग से समापन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ पूजा का प्रारंभ आज 31 अक्टूबर दिन गुरुवार से 'शोभन योग' में नहाए -खाय के साथ हो जाएगी. छठ पूजा का समापन 3 नवंबर को 'अमृत योग' में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण होगी.

आज से होगा छठ पूजा का प्रारंभ.
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 4:35 PM IST

गोरखपुर: इस बार की छठ पूजा कई मायनों में खास है. करीब 54 वर्ष बाद एक विशिष्ट योग में इस पूजा को करने का लोगों को लाभ मिलेगा. अखिल भारतीय विद्वत महासभा की गणना में जो तथ्य निकल कर आए हैं, उसके अनुसार छठ पूजा का प्रारंभ 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को 'शोभन योग' में नहाए -खाय के साथ हो जाएगा. वहीं इसका समापन 3 नवंबर को 'अमृत योग' में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण होगा. इस योग में इस छठ पूजा का विशेष महत्व माना गया है. जिससे समाज में सुख- समृद्धि तो आएगी ही राष्ट्र भी विकासोन्मुख होगा.

आज से होगा छठ पूजा का प्रारंभ.


इसे भी पढ़ें-छठ महापर्व: रेलवे के इंतजाम से खुश नजर आए यात्री, जानिए क्या बोले

स्कंद पुराण में लिखा है व्रत का महत्व
छठ पूजा कुल 4 दिनों में संपन्न होती है. जिसका पहला दिन आज 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जिसको व्रती महिलाएं नहाए-खाय, मतलब पूरी तरह शुद्ध होकर प्रारंभ करेंगी. पंडित शरदचंद्र मिश्र के अनुसार इस दिन 6:27 बजे से चतुर्थी तिथि का मान संपूर्ण दिन और रात्रि शेष 4:22 बजे तक है. इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र पूरे दिन और रात को 1:31 बजे तक है. 'शोभन योग' दोपहर बाद 2:12 तक है. खरना 1 नवंबर को रहेगा. छठ व्रत का (निर्जल उपवास) 2 नवंबर को है. इस दिन सूर्योदय 6:28 बजे और षष्टि तिथि पूरे दिन और रात्रि शेष 4:22 बजे तक है. व्रत के महत्व को स्कंद पुराण में बहुत ढंग से बताया गया है. अमृत योग में इसके समापन होने से यह विशेष फल देने वाला है.

2 नवंबर को व्रती महिलाएं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य शाम 5:32 बजे दिया जाएगा, तो 3 नवंबर को सूर्योदय 6:29 बजे है. इस समय प्रातः कालीन सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा. इस दिन सप्तमी तिथि पूरे दिन और रात्रि शेष 5:12 बजे तक है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, धृति योग और अमृत नामक महाऔदायिक योग भी है जो काफी फल दायीं है.
-पंडित शरद चंद्र मिश्र, ज्योतिष

गोरखपुर: इस बार की छठ पूजा कई मायनों में खास है. करीब 54 वर्ष बाद एक विशिष्ट योग में इस पूजा को करने का लोगों को लाभ मिलेगा. अखिल भारतीय विद्वत महासभा की गणना में जो तथ्य निकल कर आए हैं, उसके अनुसार छठ पूजा का प्रारंभ 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को 'शोभन योग' में नहाए -खाय के साथ हो जाएगा. वहीं इसका समापन 3 नवंबर को 'अमृत योग' में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण होगा. इस योग में इस छठ पूजा का विशेष महत्व माना गया है. जिससे समाज में सुख- समृद्धि तो आएगी ही राष्ट्र भी विकासोन्मुख होगा.

आज से होगा छठ पूजा का प्रारंभ.


इसे भी पढ़ें-छठ महापर्व: रेलवे के इंतजाम से खुश नजर आए यात्री, जानिए क्या बोले

स्कंद पुराण में लिखा है व्रत का महत्व
छठ पूजा कुल 4 दिनों में संपन्न होती है. जिसका पहला दिन आज 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जिसको व्रती महिलाएं नहाए-खाय, मतलब पूरी तरह शुद्ध होकर प्रारंभ करेंगी. पंडित शरदचंद्र मिश्र के अनुसार इस दिन 6:27 बजे से चतुर्थी तिथि का मान संपूर्ण दिन और रात्रि शेष 4:22 बजे तक है. इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र पूरे दिन और रात को 1:31 बजे तक है. 'शोभन योग' दोपहर बाद 2:12 तक है. खरना 1 नवंबर को रहेगा. छठ व्रत का (निर्जल उपवास) 2 नवंबर को है. इस दिन सूर्योदय 6:28 बजे और षष्टि तिथि पूरे दिन और रात्रि शेष 4:22 बजे तक है. व्रत के महत्व को स्कंद पुराण में बहुत ढंग से बताया गया है. अमृत योग में इसके समापन होने से यह विशेष फल देने वाला है.

2 नवंबर को व्रती महिलाएं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य शाम 5:32 बजे दिया जाएगा, तो 3 नवंबर को सूर्योदय 6:29 बजे है. इस समय प्रातः कालीन सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा. इस दिन सप्तमी तिथि पूरे दिन और रात्रि शेष 5:12 बजे तक है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, धृति योग और अमृत नामक महाऔदायिक योग भी है जो काफी फल दायीं है.
-पंडित शरद चंद्र मिश्र, ज्योतिष

Intro:छठ पर्व के लिये स्पेशल पैकेज...इनपुट हेड कंठ सर के निर्देश पर भेजी जा रही है।

गोरखपुर। इस बार की छठ पूजा कई मायनों में खास है। करीब 54 वर्ष बाद एक विशिष्ट योग में इस पूजा को करने का लोगों को लाभ मिलेगा। अखिल भारतीय विद्वत महासभा की गणना में जो तथ्य निकल कर आए हैं उसके अनुसार छठ पूजा का प्रारंभ 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को 'शोभन योग' में नहाए -खाय के साथ हो जाएगा। वहीं इसका समापन 3 नवंबर को 'अमृत योग' में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण होगा। इस योग में इस छठ पूजा का विशेष महत्व माना गया है। जिससे समाज में सुख- समृद्धि तो आएगी ही राष्ट्र भी विकासोन्मुख होगा।

नोट--कम्प्लीट स्पेशल पैकेज, वॉइस ओवर अटैच है।


Body:छठ पूजा कुल 4 दिनों में संपन्न होती है। जिसका पहला दिन आज 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जिसको व्रती महिलाएं नहाए खाय, मतलब पूरी तरह शुद्ध होकर प्रारंभ करेंगी। पंडित शरदचंद्र मिश्र के अनुसार इस दिन 6:27 बजे से चतुर्थी तिथि का मान संपूर्ण दिन और रात्रि शेष 4:22 बजे तक है। इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र पूरे दिन और रात को 1:31 बजे तक है। 'शोभन योग' दोपहर बाद 2:12 तक है। खरना 1 नवंबर को रहेगा। उन्होंने कहा कि छठ व्रत का (निर्जल उपवास) 2 नवंबर को है। इस दिन सूर्योदय 6:28 बजे और षष्टि तिथि पूरे दिन और रात्रि शेष 4:22 बजे तक है। उन्होंने कहा कि इस व्रत के महत्व को स्कंद पुराण में बहुत ढंग से बताया गया है। अमृत योग में इसके समापन होने से यह विशेष फल देने वाला है।

बाइट--पंडित शरद चंद्र मिश्र, ज्योतिषि
बाइट--किरन मिश्र, व्रती महिला


Conclusion:पंडित मिश्र ने कहा कि 2 नवंबर को व्रती महिलाएं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य शाम 5:32 बजे दिया जाएगा तो 3 नवंबर को सूर्योदय 6:29 बजे है। इस समय प्रातः कालीन सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। इस दिन सप्तमी तिथि पूरे दिन और रात्रि शेष 5:12 बजे तक है। उन्होंने कहा कि इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, धृति योग और अमृत नामक महाऔदायिक योग भी है जो काफी फल दायीं है।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.