गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चौरी चौरा क्रांति के शताब्दी समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले क्रांति के नायकों को नमन किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय देश के महान क्रांतिकारियों को सिर्फ नमन करने का नहीं है. उनके बलिदान, त्याग और प्राणों के उत्सर्ग पर सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम सभी संकल्पित होकर देश के विकास के लिए जी जान से जुट जाएं.
मान, सम्मान और विकास के लिए जीना होगा
पीएम ने कहा-हमारे क्रांतिकारी देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए. हमें अपने देश के विकास, मान और सम्मान के लिए जीना होगा. क्रांतिकारियों के बलिदान का असली सम्मान यही होगा कि हम जीते जी भारत को परम वैभव पर स्थापित कर सकें. उन्होंने इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भोजपुरी में नमस्कार किया.
विकास के सपने को साकार बनाएं
पीएम ने कहा कि शहीदों के सम्मान के साथ देश में जो एक नई यात्रा शुरू की है, वह एक नए भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि देश का सम्मान हमारे लिए सबसे बड़ा है. पीएम ने कहा कि शहीदों के सम्मान की इस बेला पर यह बात एकदम न भूलें कि वह जब शहीद हुए तो हम स्वतंत्र हुए. शहीदों ने देश के लिए खुद को मिटा दिया, अपने सपनों को मार दिया. आज हमारे सामने मरने की नौबत तो नहीं है, लेकिन जीने का संकल्प जरूर लें. उन्होंने कहा कि चौरी चौरा के शहीदों का यह शताब्दी वर्ष हमारे लिए संकल्प का वर्ष बनना चाहिए. सपनों को जीने का वर्ष बनना चाहिए.
देश का बजट विकासपरक
पीएम मोदी ने शताब्दी समारोह के मंच से अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने वर्ष 2021 के लिए पेश किए गए बजट को भी देश में क्रांतिकारी परिवर्तन और विकास लाने वाला बजट बताया. पीएम ने कहा कि बजट आने से पूर्व तमाम लोग कहते थे कि कोरोना की महामारी की वजह से देश के बजट में टैक्स की भरमार होगी. लोगों के ऊपर टैक्स थोप दिया जाएगा, लेकिन जो बजट पेश हुआ है वह खेती- किसानी के साथ युवाओं और उद्योग जगत के लिए भी काफी मदद देने वाला है. उन्होंने कहा कि जब-जब सड़कें बनेंगी, गोरखपुर का खाद का कारखाना चलेगा, एम्स में इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी तो उसका लाभ सभी को मिलेगा. यह सब कुछ भी हमारे शहीदों का सपना था जो आज पूरा हो रहा है.