गोरखपुरः सदर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पहली बार भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रविवार को गोरखपुर पहुंचे. अंबेडकर चौराहे पर बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वहां मौजूद लोगों से उन्होंने संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर के मालिक नहीं हैं सीएम योगी. जनता उनकी गुलाम नहीं है.
उन्होंने सवाल उठाया कि सीएम योगी के राज में क्या यही रामराज्य है कि यहां लगातार हत्याओं का दौर जारी है. अभी दो छात्रों की हत्या का मामला सुलझा भी नहीं था कि आज फिर एक महिला की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि दलित छात्रा को आज भी इंसाफ नहीं मिला. पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिया. आज योगी सरकार में हत्या और गुंडागर्दी चरम पर है. हमें संविधान पर पूरा भरोसा है. पांच साल हमने लड़ाई लड़ी. अभी भी लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे.
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को तानाशाह कहा. बोले कि गोरखपुर के लोग उनसे परेशान हैं. यही नहीं जो लोग योगी के खिलाफ बोलते हैं या तो उनकी हत्या हो जाती है या उसके ऊपर अनगिनत मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया जाता है.
मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मुझे मुख्यमंत्री से डर नहीं लगता है. मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा. यह समय तय करेगा कि इस चुनाव का परिणाम क्या होगा. उन्होंने कहा कि योगी जी खबरदार इसी गोरखपुर ने अच्छे-अच्छे वीआईपी को चुनाव में हराया है. आगे भी गोरखपुर के लोग घमंड तोड़ने का काम करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप