ETV Bharat / state

गोरखपुर: ईमाम हुसैन की 'योम-ए-शहादत' की पूर्व रात्रि पर निकाला मोहर्रम जुलूस - गोरखपुर खबर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुस्तैनी परम्परा की तरह मोहर्रम जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में रंग-बिरंगे ताजिया बनाकर झांकियां निकाली गईं और साथ ही हजरत ईमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया.

निकाला गया मोहर्रम जुलूस
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 12:37 PM IST

गोरखपुर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत ईमाम हुसैन को याद करते हुए, लोगों ने अकीदत के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला. जनपद के पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों में भी शहीद-ए-आजम ईमाम हुसैन की योम-ए-शहादत के पूर्व रात्रि में नवीं मोहर्रम का जुलूस पुस्तैनी परंपरा की तरह हर जगह निकाला गया. ताजियादारों ने रंग- बिरंगे मनमोहक ताजिया का भ्रमण कराया और हजरत ईमाम हुसैन की यादों को ताजा किया.

निकाला गया मोहर्रम जुलूस.

निकाला गया मोहर्रम का जुलूस

  • देशभर में हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की यादें ताजा की गईं.
  • इस्लाम के खातिर नवीं मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया.
  • पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों में भी यह जुलूस अकीदतमंदों ने निकाला.
  • इस जुलूस के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए थे.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है रामपुर बुजुर्ग का ताजिया

  • हर साल की तरह इस साल भी पूरे शान-ओ-शौकत से यह जुलूस निकाला.
  • खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल के प्रदर्शन दिखाए.
  • वहीं इस जुलूस में झांकी का नजारा भी देखने को मिला.

इस दौरान क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ला पिपराईच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह जुलूस का जायजा लेते रहे.

गोरखपुर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत ईमाम हुसैन को याद करते हुए, लोगों ने अकीदत के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला. जनपद के पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों में भी शहीद-ए-आजम ईमाम हुसैन की योम-ए-शहादत के पूर्व रात्रि में नवीं मोहर्रम का जुलूस पुस्तैनी परंपरा की तरह हर जगह निकाला गया. ताजियादारों ने रंग- बिरंगे मनमोहक ताजिया का भ्रमण कराया और हजरत ईमाम हुसैन की यादों को ताजा किया.

निकाला गया मोहर्रम जुलूस.

निकाला गया मोहर्रम का जुलूस

  • देशभर में हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की यादें ताजा की गईं.
  • इस्लाम के खातिर नवीं मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया.
  • पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों में भी यह जुलूस अकीदतमंदों ने निकाला.
  • इस जुलूस के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए थे.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है रामपुर बुजुर्ग का ताजिया

  • हर साल की तरह इस साल भी पूरे शान-ओ-शौकत से यह जुलूस निकाला.
  • खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल के प्रदर्शन दिखाए.
  • वहीं इस जुलूस में झांकी का नजारा भी देखने को मिला.

इस दौरान क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ला पिपराईच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह जुलूस का जायजा लेते रहे.

Intro:गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में शहीद ए आजम ईमाम हुसैन की योम ए शहादत के पुर्व रात्रि में नववीं मुहर्रम का जुलूस पुस्तैनी परमपरा के साथ पुलिस प्रशासन के निगरानी में जगह जगह निकाला गया. ताजियादारों द्वारा बनाए गए रंग विरंगे मनमोहक ताजिया का भ्रमण कराया.

पिपराइच गोरखपुरः प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत ईमाम हुसैन की याद को ताजा करने तथा इस्लाम के खातिर अपनी जान सोहदा ए कर्बला में निछावर करने वाले अहले बैत के शहीदों की याद में नववीं मुहर्रम का ताजिया जुलूस पिपराइच क्षेत्र में अकीदतमंदों ने अकीदत के साथ निकाला. वही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक डा सुनील कुमार गुप्ता ने सोमवार को अचानक पिपराइच थाने पर पहूंच कर सुरक्षा व्यस्था की जमीनी हकीकत को परखे और संबंधितों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.Body:शहीद ए आजम हजरत ईमाम हुसैन कर्बला के मैदान में इसी मुहर्रम के महीने में सर जमीन ए कर्बला पर अपने सिर को अल्लाह की राह मे कटाने कर इस्लाम को ताजगी देने वाले मोहम्मद सल्लल्लाह अलैहिवसल्लम के नवासा हुसैन की योम ए सहादत की पुर्व रात्रि में सोमवार देर रात पिपराईच के गढ़वा रोड से इस्लामिया अखाड़ा ,सईद अखाड़ा नरकटिया मुहल्लाह, कादरी अखाड़ा खूनी पुर सहित क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलों, भटहट, करमहां बुजुर्ग सहित सैकड़ों गांव में परमपरागत ताजिया जुलूस निकाल गया.Conclusion:ताजिया जुलूस हर साल की तरह इस साल भी पूरे शानो शौकत से निकाला गया. जुलूस में लाठी के खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक खेल का प्रदर्शन कर तमशबिनो का दिल जीत लिया. वही इस्लामिया अखाड़ा ,सईद अखाड़ा ,कादरी अखाड़ा द्वारा जुलूस के साथ निकालने गए झांकी का नजारा भी जबरदस्त देखने को मिला. वही पिपराइच उप नगर का जलूस गढ़वा चौराहे से उठकर रामलीला मैदान ,थाना रोड ,सिधावल रोड, हरिलाल चौक ,विजय चौक का चक्कर लगाते हुए पुनः अपने अपने मुहल्ले व चबूतरे पर जा कर समाप्त हो जाता है. इस दौरान हर चौराहों सुरक्षा के मद्देनजर नजर प्रशासन की ओर से कदम कदम पर सुरक्षा का बंदोबस्त भी दिखाई दिया.

इस दौरान क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ला पिपराईच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, ने जुलूस का जायजा लेते रहे. अध्यक्ष रमजान अली उर्फ नेता, डॉक्टर खुर्शीद अंसारी ,एसआई विवेक रंजन ,एसआई छोटेलाल, एसआई विजय गौंड, एसआई आशीष कुमार सिंह, साजिद खान, एसआई ज्ञयान प्रकाश, मोहम्मद शुऐब आदि मौजूद रहे.

रफिउल्लाह अन्सारी-- 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.