ETV Bharat / state

गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तीसरी नजर का पहरा, पंचायत विभाग ने लगवाए 151 CCTV कैमरे

गोरखपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज 151 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा चुका है. पचायत विभाग ने 307 स्थानों पर सीसीटीवी लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

etv bharat
सीसीटीवी लगवाने के लिए सम्मानित ग्राम प्रधान
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 3:44 PM IST

ऑपरेशन त्रिनेत्र में ग्रामसभाओं में 151 जगह लगे सीसीटीवी कैमरें

गोरखपुर: अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका किसी से छिपी नहीं है. अब तो अधिकांश घटनाओं का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज से ही हो रहा है. प्रदेश सरकार इस विजुअल सर्विलांस पर खासा ध्यान दे रही है. शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की तरफ से ऑपरेशन त्रिनेत्र चला रही है. जिसमें व्यापारियों व जन सहयोग से बड़ी तादाद में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं.

शहर के साथ कस्बाई व देहात क्षेत्र के कारोबारी भी इस पहल में भागीदारी कर रहे हैं. इस व्यवस्था को और मजबूत करने में सहयोगी की भूमिका में पंचायती राज विभाग भी आगे आया है. गोरखपुर में पहले चरण में विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 307 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसके पांच सौ तक पहुंच जाने की उम्मीद है. अब तक 151 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा भी दिए गए हैं. योगी सरकार में मजबूत कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मुकम्मल ध्यान दिया जा रहा है. देहात के इलाकों में पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त रखने रखने के लिए क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाले 151 सीसीटीवी कमरे लगवाए हैं.

जिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने मुताबिक गोरखपुर में पहले चरण में विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 307 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. ये कैमरे ग्राम पंचायत निधि से लगवाए जा रहे हैं. अब तक 151 स्थानों पर सीसी कैमरे लगा भी दिए गए हैं. जिले में ग्राम पंचायतों के स्तर पर सर्वाधिक 17 सीसी कैमरे बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र में लगाए गए हैं. बेलघाट के अलावा पहले चरण में कौड़ीराम ब्लॉक में 15, बड़हलगंज ब्लॉक में 15, भटहट में 12, गोला में 12, कैम्पियरगंज में 12, भरोहिया में 11, ब्रहपुर में 10, पिपरौली में 8, चरगांवा में 7, पाली में 7, सरदार नगर में 6, पिपरौली में 5, सहजनवा में 5, उरूवा में 4, जंगल कौड़िया में 3 तथा बांसगांव ब्लॉक के 2 ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं.

बेलघाट के एक ही ग्राम पंचायत बारीगांव ने 8 स्थानों पर कैमरे लगवा दिए हैं. इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरीगंज में 6, गोला ब्लॉक के भर्रोह ग्राम पंचायत में भी 6 स्थानों को सीसीटीवी कैमरे के दायरे में ला दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रधानों से निरंतर संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. जल्द ही पहले चरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.

गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं जन सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों के महत्व को देखते हुए गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जा रहा है. इसमें ग्राम प्रधानों को अपने गांव में कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था. जिसका असर बड़े स्तर पर भी कुछ ग्राम सभा में दिख रहा है.अपनी ग्राम सभा में सीसीटीवी लगवाने पर ग्राम प्रधानों को अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार द्वारा सम्मानित और प्रोत्साहित किया जा रहा है.

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारीगांव के प्रधान बलवंत सिंह ने 30 सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं. सुरेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ग्राम प्रधान नकौड़ी खास जिनके द्वारा अपनी ग्राम सभा में 81 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए और जाहिद अली ग्राम प्रधान बरौली जिनके द्वारा अपनी ग्राम सभा में 12 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए. ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर सभी ग्रामप्रधानों को समारोह में सम्मानित किया गया. इस अभियान पर एडीजी ने कहा है कि सुरक्षा के साथ गांव की अन्य व्यवस्था में भी यह कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जिससे न सिर्फ अपराध रुकेगा, बल्कि कई अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग बहुत आसानी से हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: एडीजी ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लगवा रहे सीसीटीवी कैमरे, सांसद और विधायक भी करेंगे मदद

ऑपरेशन त्रिनेत्र में ग्रामसभाओं में 151 जगह लगे सीसीटीवी कैमरें

गोरखपुर: अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका किसी से छिपी नहीं है. अब तो अधिकांश घटनाओं का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज से ही हो रहा है. प्रदेश सरकार इस विजुअल सर्विलांस पर खासा ध्यान दे रही है. शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की तरफ से ऑपरेशन त्रिनेत्र चला रही है. जिसमें व्यापारियों व जन सहयोग से बड़ी तादाद में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं.

शहर के साथ कस्बाई व देहात क्षेत्र के कारोबारी भी इस पहल में भागीदारी कर रहे हैं. इस व्यवस्था को और मजबूत करने में सहयोगी की भूमिका में पंचायती राज विभाग भी आगे आया है. गोरखपुर में पहले चरण में विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 307 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसके पांच सौ तक पहुंच जाने की उम्मीद है. अब तक 151 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा भी दिए गए हैं. योगी सरकार में मजबूत कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मुकम्मल ध्यान दिया जा रहा है. देहात के इलाकों में पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त रखने रखने के लिए क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाले 151 सीसीटीवी कमरे लगवाए हैं.

जिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने मुताबिक गोरखपुर में पहले चरण में विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 307 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. ये कैमरे ग्राम पंचायत निधि से लगवाए जा रहे हैं. अब तक 151 स्थानों पर सीसी कैमरे लगा भी दिए गए हैं. जिले में ग्राम पंचायतों के स्तर पर सर्वाधिक 17 सीसी कैमरे बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र में लगाए गए हैं. बेलघाट के अलावा पहले चरण में कौड़ीराम ब्लॉक में 15, बड़हलगंज ब्लॉक में 15, भटहट में 12, गोला में 12, कैम्पियरगंज में 12, भरोहिया में 11, ब्रहपुर में 10, पिपरौली में 8, चरगांवा में 7, पाली में 7, सरदार नगर में 6, पिपरौली में 5, सहजनवा में 5, उरूवा में 4, जंगल कौड़िया में 3 तथा बांसगांव ब्लॉक के 2 ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं.

बेलघाट के एक ही ग्राम पंचायत बारीगांव ने 8 स्थानों पर कैमरे लगवा दिए हैं. इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरीगंज में 6, गोला ब्लॉक के भर्रोह ग्राम पंचायत में भी 6 स्थानों को सीसीटीवी कैमरे के दायरे में ला दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रधानों से निरंतर संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. जल्द ही पहले चरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.

गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं जन सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों के महत्व को देखते हुए गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जा रहा है. इसमें ग्राम प्रधानों को अपने गांव में कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था. जिसका असर बड़े स्तर पर भी कुछ ग्राम सभा में दिख रहा है.अपनी ग्राम सभा में सीसीटीवी लगवाने पर ग्राम प्रधानों को अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार द्वारा सम्मानित और प्रोत्साहित किया जा रहा है.

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारीगांव के प्रधान बलवंत सिंह ने 30 सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं. सुरेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ग्राम प्रधान नकौड़ी खास जिनके द्वारा अपनी ग्राम सभा में 81 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए और जाहिद अली ग्राम प्रधान बरौली जिनके द्वारा अपनी ग्राम सभा में 12 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए. ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर सभी ग्रामप्रधानों को समारोह में सम्मानित किया गया. इस अभियान पर एडीजी ने कहा है कि सुरक्षा के साथ गांव की अन्य व्यवस्था में भी यह कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जिससे न सिर्फ अपराध रुकेगा, बल्कि कई अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग बहुत आसानी से हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: एडीजी ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लगवा रहे सीसीटीवी कैमरे, सांसद और विधायक भी करेंगे मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.