ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचने के लिए लैंडपोर्ट पर भी मुस्तैदी जरूरी: डॉ. आरएन सिंह - बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह

गोरखपुर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे वायरस से बचाव के लिए एयरपोर्ट के साथ लैंडपोर्ट पर भी मुस्तैदी जरूरी है.

etv bharat
डॉ. आरएन सिंह कोरोना वायरस से बचाव के तरीके.
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 6:16 PM IST

गोरखपुर: इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी के उन्मूलन के लिए शहर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना जैसे वायरस से बचाव के लिए कुछ जरूरी जानकारियां साझा कीं. बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि भारत में इस वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे जरूरी कदम के बीच एयरपोर्ट के साथ 'लैंडपोर्ट' पर भी सरकारी महकमे को काम करना बेहद जरूरी है. भारत को नेपाल से जोड़ने वाली सीमा पर भी निगरानी बढ़ानी होगी. इससे वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

डॉ. आरएन सिंह कोरोना वायरस से बचाव के तरीके.

डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि लैंडपोर्ट का मतलब खासतौर से भारत से लगी नेपाल की सीमा का है, जो करीब 14 सौ किलोमीटर लंबी है. यहां से नेपाल के अलावा चीन, ताइवान, जापान आदि देशों से पर्यटक और बौद्ध धर्म के अनुयायी धार्मिक दर्शन करने आते-रहते हैं. नेपाल से भारत रोजाना हजारों लोग आते हैं, ऐसे में गोरखपुर क्षेत्र के सोनौली और भैरहवा जैसे चेक पोस्ट पर सघन जांच करनी चाहिए.

इंडो-नेपाल बॉर्डर है निर्बाध आवागमन
डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर तो चीन और अन्य कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की चेकिंग हो रही है, लेकिन इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अभी तक निर्बाध आवागमन बना हुआ है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि इस रास्ते कोरोना वायरस शहर में प्रवेश करने में कामयाब हो गया तो हजारों लोगों को प्रभावित करेगा.

सरकार से की सिफारिश
इस समस्या को हल करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से सिफारिश है कि इन बॉर्डर पर हेल्थ चेक पोस्ट बनाया जाए, जिससे प्रभावित देशों से आने वाले नागरिकों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच हो. अगर सैलानी पॉजिटिव हों तो उन्हें इंसोलेटेड रखा जाए. इससे हम इस महामारी को देश में प्रवेश करने से रोक सकेंगे.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चेक पोस्ट स्थापित किया जाए
उन्होंने कहा कि साल 2002-03 में 'सार्स' जैसी महामारी को देश में फैलने से रोकने के क्रम में इंडो- नेपाल बॉर्डर पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए थे, जिससे बड़ी सफलता मिली थी.

यह भी पढ़ें- भड़काऊ बयान देने वाला जेएनयू छात्र शरजील बिहार से गिरफ्तार

गोरखपुर: इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी के उन्मूलन के लिए शहर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना जैसे वायरस से बचाव के लिए कुछ जरूरी जानकारियां साझा कीं. बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि भारत में इस वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे जरूरी कदम के बीच एयरपोर्ट के साथ 'लैंडपोर्ट' पर भी सरकारी महकमे को काम करना बेहद जरूरी है. भारत को नेपाल से जोड़ने वाली सीमा पर भी निगरानी बढ़ानी होगी. इससे वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

डॉ. आरएन सिंह कोरोना वायरस से बचाव के तरीके.

डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि लैंडपोर्ट का मतलब खासतौर से भारत से लगी नेपाल की सीमा का है, जो करीब 14 सौ किलोमीटर लंबी है. यहां से नेपाल के अलावा चीन, ताइवान, जापान आदि देशों से पर्यटक और बौद्ध धर्म के अनुयायी धार्मिक दर्शन करने आते-रहते हैं. नेपाल से भारत रोजाना हजारों लोग आते हैं, ऐसे में गोरखपुर क्षेत्र के सोनौली और भैरहवा जैसे चेक पोस्ट पर सघन जांच करनी चाहिए.

इंडो-नेपाल बॉर्डर है निर्बाध आवागमन
डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर तो चीन और अन्य कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की चेकिंग हो रही है, लेकिन इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अभी तक निर्बाध आवागमन बना हुआ है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि इस रास्ते कोरोना वायरस शहर में प्रवेश करने में कामयाब हो गया तो हजारों लोगों को प्रभावित करेगा.

सरकार से की सिफारिश
इस समस्या को हल करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से सिफारिश है कि इन बॉर्डर पर हेल्थ चेक पोस्ट बनाया जाए, जिससे प्रभावित देशों से आने वाले नागरिकों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच हो. अगर सैलानी पॉजिटिव हों तो उन्हें इंसोलेटेड रखा जाए. इससे हम इस महामारी को देश में प्रवेश करने से रोक सकेंगे.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चेक पोस्ट स्थापित किया जाए
उन्होंने कहा कि साल 2002-03 में 'सार्स' जैसी महामारी को देश में फैलने से रोकने के क्रम में इंडो- नेपाल बॉर्डर पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए थे, जिससे बड़ी सफलता मिली थी.

यह भी पढ़ें- भड़काऊ बयान देने वाला जेएनयू छात्र शरजील बिहार से गिरफ्तार

Intro:गोरखपुर। इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी के उन्मूलन के लिए बड़ा अभियान चलाने वाले शहर के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरएन सिंह ने करोना जैसे वायरस से बचाव पर भी अपनी राय ईटीवी भारत के साथ एक्सकलुसिव तौर पर साझा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत में इस वायरस के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे जरूरी कदम के बीच एयरपोर्ट के साथ 'लैंडपोर्ट' पर भी सरकारी महकमे को काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत को नेपाल से लगने वाली सीमा पर भी अपनी निगरानी बढ़ानी होगी। जिससे इस वायरस को फैलने से हर हाल में रोका जा सके।

नोट--exclusiv..इंटरव्यू..


Body:डॉ आरएन सिंह ने कहा कि लैंड पोर्ट का मतलब खासतौर से भारत से लगी नेपाल की सीमा का है। जो करीब 14 सौ किलोमीटर लंबी है। यहां से नेपाल के अलावा चीन, ताइवान, जापान आदि देशों से पर्यटक और बौद्ध धर्म के अनुयाई धार्मिक दर्शन करने आते रहते हैं। नेपाल से भारत रोजाना हजारों लोग आते हैं। ऐसे में गोरखपुर क्षेत्र के सोनौली और भैरहवा जैसे चेक पोस्ट पर सघन जांच करनी चाहिए जैसे एयरपोर्ट पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर तो चीन और अन्य करोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की संक्रमित होने की चेकिंग हो रही है। लेकिन इंडो- नेपाल बॉर्डर पर अभी तक निर्बाध आवागमन बना हुआ है। उन्होंने आशंका जाहिर की इस रास्ते करोना वायरस के संदिग्ध शहर में प्रवेश करने में कामयाब हो गए तो हजारों लोगों को प्रभावित करेंगे।

बाइट/इंटरव्यू--डॉ आर एन सिंह...बाल रोग विशेषज्ञ


Conclusion:उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से की सिफारिश है कि इन बॉर्डर पर हेल्थ चेक पोस्ट बनाया जाएं। प्रभावित देशों से आने वाले टूरिस्ट/नागरिकों की करोना से संक्रमित होने की जांच हो। अगर पॉजिटिव हों तो उन्हें क्वेरेन्टीन में इंसोलेटेड रखा जाए। जिससे इस महामारी को देश में प्रवेश करने से रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि साल 2002-03 में 'सार्स' जैसी महामारी को देश में फैलने से रोकने के क्रम में इंडो- नेपाल बॉर्डर पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए थे। जिससे बड़ी सफलता मिली थी।

क्लोजिंग इंटरव्यू...
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9121292529
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.