देवरियाः जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर सलेमपुर मार्ग के मुंडेरा गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में बोरे में रखा हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की हत्या कर शव बोरे में भरकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर बरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं की जा सकी है.
पूरा मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर सलेमपुर मार्ग के मुंडेरा मार्ग का है, जहां गांव के लोग सड़क पर सुबह टहलने के लिए निकले थे. लोगों ने सड़क किनारे मुंह बंधा एक बोरा देखा. उन्हें लगा कि किसी राहगीर का सामान सड़क से गिरकर झाड़ियों में चला गया है. ग्रामीणों ने बोरे खोलकर देखें तो उसमें युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना लोगों ने ग्राम प्रधान और बरियारपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार को दी. सूचना मिलते ही थानेदार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से शव के बारे में पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः एसएसपी ने थाना-चौकी का किया निरीक्षण, सीमा पर चौकसी बढाने के निर्देश
पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक अज्ञात (25) वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने युवक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक जीन्स पैंट और सफेद और काली टी-शर्ट पहने हुए था. युवक के सिर से खून निकल रहा था. वहीं शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्रा भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने कहा कि थाना बरियारपुर के मुंडेरा सड़क के पास गोरखपुर सलेमपुर हाइवे के पास लगभग तीन सौ मीटर अंदर एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र 25 वर्ष थी, उसका शव मिला है. शव बोरे में बरामद हुआ है. इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराकर शव पहचान कराए जानी की प्रयास की जा रही है.