गोरखपुर: जनपद पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गोरखपुर क्लब में आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन-जागरण/प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कही ये बातें
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि भारत की एकता का सूत्र फिरो कर हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरे दुनिया में साबित किया कि जो हम बोलते हैं, वो जरूर करते हैं. देश के लिए, देश की अखंडता के लिए किसी भी सीमा तक हम जा सकते हैं और उसके लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. अनुच्छेद 370 और 35(A) पर उन्होंने कहा कि ऐसा कड़ा फैसला सिर्फ भाजपा ही ले सकती है.
आयोजन में बीजेपी के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, महापौर, पूर्व महापौर, विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.