ETV Bharat / state

गोरखपुर क्षेत्र में बीजेपी की टॉप लीडरशिप कोरोना संक्रमित, सभी कार्यक्रम स्थगित - mla vipin singh

कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. इसका असर गोरखपुर में भी देखने को मिला है. जिले में बीजेपी के टॉप लीडर कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.

बीजेपी की टॉप लीडरशिप कोरोना संक्रमित
बीजेपी की टॉप लीडरशिप कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:20 PM IST

गोरखपुरः कोरोना का संक्रमण देश के साथ-साथ गोरखपुर में भी तेजी से फैल रहा है. जिले में बीजेपी के टॉप लीडर भी इसकी चपेट में आ गए हैं. पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री अजीत मेनन कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके बाद ये सभी नेता खुद को घरों में आइसोलेट कर लिए हैं. जिसके बाद बीजेपी के चुनाव प्रबंधन से जुड़ी तमाम तैयारियां और कार्यक्रम फिलहाल रद्द हो गए हैं.

इसके अलावा कई और नेताओं के भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिल रही है. वो लोग खुद को घरों में आइसोलेट कर लिए गए हैं. ईटीवी भारत ने खबरों के दृष्टिकोण से गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह और पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह से जब संपर्क किया तो उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही खोराबार ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख भी संक्रमित हुए हैं. खास बात ये है कि ये सभी नेता संक्रमण की जद में कल आये हैं. लेकिन इसके दो दिन पहले ये लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कार्यक्रमों में भी शिरकत किये थे.

यही वजह है कि जो लोग इनके संपर्क में आए हैं, वो अपनी कोविड-19 रिपोर्ट के आधार पर बचाव में खुद को घरों में कैद कर लिये हैं. एक तरफ चुनाव आचार संहिता लगने के बाद इन नेताओं के ऊपर बीजेपी के चुनावी अभियान की कई गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, तो वहीं इस महामारी की चपेट में आने से फिलहाल गतिविधियां रुक गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े भी इस बात की ओर साफ इशारा कर रहे हैं कि गोरखपुर में कोरोना का प्रसार तेज हो गया है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 4 मामलों से शुरु हुआ कोरोना अगले दिन 6, इसके बाद 55, 57 और 174 पर आ गया है. हर दिन जांच के साथ आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण की जद में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और एम्स के डॉक्टर का परिवार भी आया है. यही वजह है कि राजनीति और स्वास्थ्य से जुड़े हुए सभी प्रमुख लोग एतिहात बरतने के साथ खुद तो घरों में आइसोलेट किये हैं. लेकिन आज से शुरु हुआ कोरोना का बूस्टर डोज के अभियान को भी आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिए सभी कार्यालयों में 50 फीसदी की उपस्थिति के साथ काम कराने के आदेश

वहीं 15 से 18 साल के युवाओं को भी तेजी के साथ वैक्सीनेशन से जोड़ने का प्रयास स्वास्थ्य महकमा कर रहा है. जिले के सीएमओ डॉक्टर आशुतोष दुबे ने कहा है कि कोरोना से हार नहीं माननी है. मन को मजबूत रखना है. घर में खुद को आइसोलेट करने के साथ भीड़-भाड़ में निकल रहे लोग भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें. संक्रमण तेजी से खत्म होगा और फिर स्वस्थ्य होकर के लोग अपने काम पर लौटेंगे. किसी भी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग बचाव के सभी उपायों को गंभीरता के साथ अपनाएं. संक्रमण की स्थिति ऐसे लोगों के लिए ही थोड़ी मुसीबत भरी हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः कोरोना का संक्रमण देश के साथ-साथ गोरखपुर में भी तेजी से फैल रहा है. जिले में बीजेपी के टॉप लीडर भी इसकी चपेट में आ गए हैं. पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री अजीत मेनन कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके बाद ये सभी नेता खुद को घरों में आइसोलेट कर लिए हैं. जिसके बाद बीजेपी के चुनाव प्रबंधन से जुड़ी तमाम तैयारियां और कार्यक्रम फिलहाल रद्द हो गए हैं.

इसके अलावा कई और नेताओं के भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिल रही है. वो लोग खुद को घरों में आइसोलेट कर लिए गए हैं. ईटीवी भारत ने खबरों के दृष्टिकोण से गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह और पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह से जब संपर्क किया तो उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही खोराबार ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख भी संक्रमित हुए हैं. खास बात ये है कि ये सभी नेता संक्रमण की जद में कल आये हैं. लेकिन इसके दो दिन पहले ये लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कार्यक्रमों में भी शिरकत किये थे.

यही वजह है कि जो लोग इनके संपर्क में आए हैं, वो अपनी कोविड-19 रिपोर्ट के आधार पर बचाव में खुद को घरों में कैद कर लिये हैं. एक तरफ चुनाव आचार संहिता लगने के बाद इन नेताओं के ऊपर बीजेपी के चुनावी अभियान की कई गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, तो वहीं इस महामारी की चपेट में आने से फिलहाल गतिविधियां रुक गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े भी इस बात की ओर साफ इशारा कर रहे हैं कि गोरखपुर में कोरोना का प्रसार तेज हो गया है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 4 मामलों से शुरु हुआ कोरोना अगले दिन 6, इसके बाद 55, 57 और 174 पर आ गया है. हर दिन जांच के साथ आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण की जद में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और एम्स के डॉक्टर का परिवार भी आया है. यही वजह है कि राजनीति और स्वास्थ्य से जुड़े हुए सभी प्रमुख लोग एतिहात बरतने के साथ खुद तो घरों में आइसोलेट किये हैं. लेकिन आज से शुरु हुआ कोरोना का बूस्टर डोज के अभियान को भी आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिए सभी कार्यालयों में 50 फीसदी की उपस्थिति के साथ काम कराने के आदेश

वहीं 15 से 18 साल के युवाओं को भी तेजी के साथ वैक्सीनेशन से जोड़ने का प्रयास स्वास्थ्य महकमा कर रहा है. जिले के सीएमओ डॉक्टर आशुतोष दुबे ने कहा है कि कोरोना से हार नहीं माननी है. मन को मजबूत रखना है. घर में खुद को आइसोलेट करने के साथ भीड़-भाड़ में निकल रहे लोग भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें. संक्रमण तेजी से खत्म होगा और फिर स्वस्थ्य होकर के लोग अपने काम पर लौटेंगे. किसी भी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग बचाव के सभी उपायों को गंभीरता के साथ अपनाएं. संक्रमण की स्थिति ऐसे लोगों के लिए ही थोड़ी मुसीबत भरी हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.