गोरखपुरः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश में जब से मोदी और प्रदेश में योगी की सरकारें बनी हैं, सांप्रदायिक घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लग गई है. आंतकवादी भी अब भारत की ओर नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि यही नहीं स्थानीय स्तर पर जिन माफियाओं की माफिया गिरी चला करती थी. वो भी योगी सरकार के खौफ से या तो सुधर गए, या फिर जेल में चले गए. बीजेपी की सरकार लगातार स्वच्छ और बेहतरीन प्रशासन देने के लिए ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अग्रसर है. स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को गोरखपुर में थे.
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता योगी-मोदी सरकार की उपलूब्धियों से भरे पंपलेट और बुकलेट जनता के बीच वितरित कर रहे थे. उन्होंने जनसंपर्क और सामग्री वितरण का ये अभियान कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मंदिर से शुरू किया था, जो विश्व प्रसिंद गीता प्रेस संस्थान से होते हुए विभिन्न सड़कों से गुजरा.
इस दौरान जो भी स्वतंत्र देव सिंह से मिलता गया. उसके हाथ में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बुकलेट दिया और 2022 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह घर-घर संपर्क अभियान 26 सितंबर को पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के बाद से गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस दौरान सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों से लोगों को जोड़ा जाएगा. उन्हें उपलब्धियों की जानकारी मिले. इसलिए पंपलेट बुकलेट वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार प्रदेश में एक ईमानदार नेतृत्व, संघर्षशील नेतृत्व मिला है. जिन्होंने गांव- गरीब की चिंता करने के साथ युवा, रोजगार की तरफ भी ध्यान दिया है. उन्होंने कहा की पिछड़ी और दलित जातियों के उत्थान का भी काम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहा है. मुसहर और वनटांगिया समुदाय के लोगों को उनका अधिकार मिला है. आजादी के बाद जिसे राजस्व गांव की भी सुविधा नहीं थी. उसे राजस्व गांव की सुविधा प्रदान की गई है.
इसे भी पढ़ें- फर्जी मुकदमे लिख प्रताड़ित कर रही योगी आदित्यनाथ सरकार : कांग्रेस
उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार अपने अभियान को चला कर जन जन तक पहुंचेगी. इस दौरान पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को सहेजने और नए सदस्यों को बनाने पर भी पूरा जोर देगी. स्वतंत्र देव सिंह इसके बाद गोरखपुर क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में भी शामिल हुए और उन्हें पार्टी मजबूत करने को कहा. इसके बाद वह कुशीनगर निकल गए. जहां दो दिवसीय चल रहे बीजेपी के अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.