ETV Bharat / state

बीजेपी सहयोगी दलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी, घोसी उप चुनाव भी जीतेंगे दारा सिंह चौहान: ब्रजेश पाठक - छोटे बच्चों को विटामिन ए सिरप

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गोरखपुर के एम्स में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:26 PM IST

डीप्टी सीएम बृजेश जानकारी देते हुए

गोरखपुर: प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. एम्स में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में छोटे बच्चों को विटामिन ए सिरप पिलाने के अभियान की शुरुआत करने के बाद उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने एनडीए के जो भी घटक दल हैं, उन सभी के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. सहयोगी दलों का चाहे स्थापना दिवस समारोह हो या फिर चुनाव में भागीदारी, पार्टी खुलकर उनका समर्थन और सहयोग करेगी. पाठक ने कहा कि प्रदेश में हो रहे घोसी विधानसभा उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को नामांकन के दिन ही अपार जनसमर्थन मिलता हुआ. 16 अगस्त नामांकन के दिन जो दिखाई पड़ा है, वह जीत की बड़ी बुनियाद तय करेगा.

ब्रजेश पाठक घोसी विधानसभा के प्रत्याशी का नामांकन कराकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल और खेल मंत्री गिरीश यादव के साथ पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि एनडीए के घटक दलों की एकजुटता ही विरोधी दलों की सबसे बड़ी परेशानी है. जन औषधि केंद्र पर जरूरी और पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध नहीं रहती, ऐसे में प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए परिजन मजबूर होते हैं. इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से इस जानकारी के साथ अधिकारियों से दवाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. जन औषधि केंद्र सस्ती और सुलभ दवा केंद्र है. इसका लोगों को बड़े स्तर पर फायदा मिले, इसलिए दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह स्वास्थ्य के सरकारी सेवा में हो या निजी क्षेत्र में.

इसे भी पढ़े-यूपी में करीब 20 दिन से अधिक रहेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जानिए I.N.D.I.A. का प्लान

स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों की प्रदेश के 30 जिलों में डूडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर तैनाती के सवाल पर कहा कि गोरखपुर से मुझे यह जानकारी मिली है. मैं इसकी जांच कराऊंगा, अनियमितता किसी भी मामले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


यह भी पढ़े-स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच सिपाही ने कर ली आत्महत्या, ये थी वजह

डीप्टी सीएम बृजेश जानकारी देते हुए

गोरखपुर: प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. एम्स में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में छोटे बच्चों को विटामिन ए सिरप पिलाने के अभियान की शुरुआत करने के बाद उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने एनडीए के जो भी घटक दल हैं, उन सभी के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. सहयोगी दलों का चाहे स्थापना दिवस समारोह हो या फिर चुनाव में भागीदारी, पार्टी खुलकर उनका समर्थन और सहयोग करेगी. पाठक ने कहा कि प्रदेश में हो रहे घोसी विधानसभा उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को नामांकन के दिन ही अपार जनसमर्थन मिलता हुआ. 16 अगस्त नामांकन के दिन जो दिखाई पड़ा है, वह जीत की बड़ी बुनियाद तय करेगा.

ब्रजेश पाठक घोसी विधानसभा के प्रत्याशी का नामांकन कराकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल और खेल मंत्री गिरीश यादव के साथ पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि एनडीए के घटक दलों की एकजुटता ही विरोधी दलों की सबसे बड़ी परेशानी है. जन औषधि केंद्र पर जरूरी और पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध नहीं रहती, ऐसे में प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए परिजन मजबूर होते हैं. इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से इस जानकारी के साथ अधिकारियों से दवाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. जन औषधि केंद्र सस्ती और सुलभ दवा केंद्र है. इसका लोगों को बड़े स्तर पर फायदा मिले, इसलिए दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह स्वास्थ्य के सरकारी सेवा में हो या निजी क्षेत्र में.

इसे भी पढ़े-यूपी में करीब 20 दिन से अधिक रहेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जानिए I.N.D.I.A. का प्लान

स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों की प्रदेश के 30 जिलों में डूडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर तैनाती के सवाल पर कहा कि गोरखपुर से मुझे यह जानकारी मिली है. मैं इसकी जांच कराऊंगा, अनियमितता किसी भी मामले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


यह भी पढ़े-स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच सिपाही ने कर ली आत्महत्या, ये थी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.