गोरखपुर: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज गोरखपुर सदर लोकसभा की पदयात्रा शहर विधानसभा के टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू हुई. स्वच्छता कार्यक्रम के बाद गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पदयात्रा यहां से बेतियाहाता हनुमान मंदिर होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौकी महेवा से आजाद चौक पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पूरी हुई.
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर सांसद रवि किशन पदयात्रा की.
- उनके साथ पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रवि किशन स्वदेशी मेला जो कि टाउन हॉल में लगा उसका फीता काटकर उद्घाटन किया.
- पदयात्रा के दौरान रवि किशन टाउन हाल से निकलकर शास्त्री चौक पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
- इसके पहले गोरखपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के साथ के स्कूलों ने मिलकर प्रभात रैली निकाली.
- महात्मा गांधी के जीवन के बारे में लोगों को बताया और जागरूक भी किया.
- प्रभात रैली में कई झांकियां भी सजी थीं, जो गांधी जी के जीवन से जुड़ी और जागरूकता के प्रति संदेश दे रही थीं.
आज हैंडलूम का उद्घाटन हुआ है. बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि आज गांधी जयंती है और अगर सारी चीजें स्वदेशी हों तो अच्छा होगा. इसके लिए हम अपनी सरकार को धन्यवाद देंगे.
-रवि किशन, सांसद