ETV Bharat / state

मुंबई में पूर्वांचल के कलाकारों को होना पड़ता है अपमानित: सांसद रवि किशन - गोरखपुर ताजा खबर

गोरखपुर जिले से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी के गढ़ पूर्वांचल को भी भोजपुरी फिल्म सिटी का तोहफा जल्द ही मिलेगा, जिसे लेकर सीएम योगी से कई बार उनकी बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बन जाने से पूर्वांचल के कलाकारों को मुंबई में अपमानित होकर काम नहीं करना पड़ेगा.

सांसद रवि किशन का फिल्म इंडस्ट्री पर बयान.
सांसद रवि किशन का फिल्म इंडस्ट्री पर बयान.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:21 PM IST

गोरखपुर: जिले से भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि नोएडा के जेवर में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी एक हजार एकड़ क्षेत्रफल में बनाई जाएगी. योगी सरकार ने इस सपने को पूरा करने के लिए सारी प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है. इसके साथ ही भोजपुरी के गढ़ पूर्वांचल को भी भोजपुरी फिल्म सिटी का तोहफा मिलेगा, जिसे लेकर कई बार सीएम योगी से कई बार बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्वांचल में गोरखपुर जिला भोजपुरी फिल्मों के साथ बॉलीवुड की फिल्मों के लिए शूटिंग का बड़ा केंद्र बने, जिसके लिए वह पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

सांसद रवि किशन का फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बयान.

'गोरखपुर बनेगा फिल्मों की शूटिंग का बड़ा केंद्र'
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व में रोजगार का संकट पैदा हुआ है. ऐसे में वे गोरखपुर के कलाकारों को रोजगार देने के लिए यहां फिल्मों की शूटिंग करा रहे हैं. अब तक करीब 5 भोजपुरी फिल्म और वेब सीरीज की भी शूटिंग यहां पर हो चुकी है. 500 एपिसोड के वेब सीरीज में 60 एपिसोड गोरखपुर जिले में ही सूट किए गए हैं. रविकिशन ने कहा कि मुंबई के निर्माता-निर्देशक भी गोरखपुर जिले में काम करने के लिए उत्साहित हैं. उनका प्रयास है कि गोरखपुर जिला आने वाले समय में भोजपुरी ही नहीं, बल्कि बाकी फिल्मों की शूटिंग का भी बड़ा केंद्र बने. रविकिशन ने कहा कि गोरखपुर जिले में लोकेशन और ट्रांसपोर्टेशन का उचित साधन भी है. इसके साथ ही अच्छे कलाकारों की 12 सौ से ज्यादा संख्या यहां मौजूद है, जो कि कम बजट में उपलब्ध होने के साथ कला-कौशल से भी पूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि इस बेल्ट से सिर्फ एक रवि किशन नहीं बल्कि, कई रवि किशन तैयार हों, जिसके लिए वे पूरी कोशिश कर रहे हैं.

'फिल्मों में काम करने के लिए नाम के आगे से शुक्ला शब्द पड़ा था हटाना'
सांसद रवि किशन ने कहा कि अब यहां के कलाकारों को मुंबई में जाकर धक्का नहीं खाना पड़ेगा और अपमानित होकर काम नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि मुंबई में जगह बनाने के लिए कई तरह के अपमान को सहना पड़ता है. यहां तक कि कुंठित होकर काम करना पड़ता है, जिसके वे खुद उदाहरण हैं. रविकिशन ने कहा कि फिल्म में काम करने के लिए उन्हें अपने नाम से शुक्ला शब्द हटाना पड़ा था. साथ ही कहा कि आज वह जहां हैं, शायद फिल्मों की दुनिया में इससे वे कहीं आगे होते.

मीडिया से बातचीत में रविकिशन ने कहा कि नोएडा में बनने जा रही फिल्म सिटी से इस क्षेत्र के कलाकारों को ज्यादा लाभ मिलेगा. उन्हें अपने घर परिवार और माता-पिता के साथ रहते हुए पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा. रविकिशन ने कहा कि वह सांसद होने के साथ ही एक कलाकार की भूमिका को भी निभाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हर तरह की पहल करने के लिए प्रयासरत हैं.

गोरखपुर: जिले से भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि नोएडा के जेवर में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी एक हजार एकड़ क्षेत्रफल में बनाई जाएगी. योगी सरकार ने इस सपने को पूरा करने के लिए सारी प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है. इसके साथ ही भोजपुरी के गढ़ पूर्वांचल को भी भोजपुरी फिल्म सिटी का तोहफा मिलेगा, जिसे लेकर कई बार सीएम योगी से कई बार बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्वांचल में गोरखपुर जिला भोजपुरी फिल्मों के साथ बॉलीवुड की फिल्मों के लिए शूटिंग का बड़ा केंद्र बने, जिसके लिए वह पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

सांसद रवि किशन का फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बयान.

'गोरखपुर बनेगा फिल्मों की शूटिंग का बड़ा केंद्र'
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व में रोजगार का संकट पैदा हुआ है. ऐसे में वे गोरखपुर के कलाकारों को रोजगार देने के लिए यहां फिल्मों की शूटिंग करा रहे हैं. अब तक करीब 5 भोजपुरी फिल्म और वेब सीरीज की भी शूटिंग यहां पर हो चुकी है. 500 एपिसोड के वेब सीरीज में 60 एपिसोड गोरखपुर जिले में ही सूट किए गए हैं. रविकिशन ने कहा कि मुंबई के निर्माता-निर्देशक भी गोरखपुर जिले में काम करने के लिए उत्साहित हैं. उनका प्रयास है कि गोरखपुर जिला आने वाले समय में भोजपुरी ही नहीं, बल्कि बाकी फिल्मों की शूटिंग का भी बड़ा केंद्र बने. रविकिशन ने कहा कि गोरखपुर जिले में लोकेशन और ट्रांसपोर्टेशन का उचित साधन भी है. इसके साथ ही अच्छे कलाकारों की 12 सौ से ज्यादा संख्या यहां मौजूद है, जो कि कम बजट में उपलब्ध होने के साथ कला-कौशल से भी पूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि इस बेल्ट से सिर्फ एक रवि किशन नहीं बल्कि, कई रवि किशन तैयार हों, जिसके लिए वे पूरी कोशिश कर रहे हैं.

'फिल्मों में काम करने के लिए नाम के आगे से शुक्ला शब्द पड़ा था हटाना'
सांसद रवि किशन ने कहा कि अब यहां के कलाकारों को मुंबई में जाकर धक्का नहीं खाना पड़ेगा और अपमानित होकर काम नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि मुंबई में जगह बनाने के लिए कई तरह के अपमान को सहना पड़ता है. यहां तक कि कुंठित होकर काम करना पड़ता है, जिसके वे खुद उदाहरण हैं. रविकिशन ने कहा कि फिल्म में काम करने के लिए उन्हें अपने नाम से शुक्ला शब्द हटाना पड़ा था. साथ ही कहा कि आज वह जहां हैं, शायद फिल्मों की दुनिया में इससे वे कहीं आगे होते.

मीडिया से बातचीत में रविकिशन ने कहा कि नोएडा में बनने जा रही फिल्म सिटी से इस क्षेत्र के कलाकारों को ज्यादा लाभ मिलेगा. उन्हें अपने घर परिवार और माता-पिता के साथ रहते हुए पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा. रविकिशन ने कहा कि वह सांसद होने के साथ ही एक कलाकार की भूमिका को भी निभाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हर तरह की पहल करने के लिए प्रयासरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.