गोरखपुर: शहर के भटहट में स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने जमकर मस्ती की. उन्होंने दर्शकों की मांग पर मोदी जी का पसंदीदा गाना गाकर सुनाया. दर्शकों ने भी खूब लुत्फ उठाया. उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही. रवि किशन स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर मेले में पहुंचे थे.
- सांसद रवि किशन ने स्वास्थ्य मेले में भोजपुरी अंदाज में गाया गाना.
- भोजपुरी के साथ सुनाया देशभक्ति गाना.
- गाने को सुनकर कार्यक्रम में थिरके लोग.
- रवि किशन को सुनने के लिये भारी संख्या में उमड़ी.
जनता की मांग पर पीएम मोदी के मन पसन्द गाना, हर करम अपना करेंगे ए वतन तरे लिए...गाना गाकर सुनाया. दर्शकों ने भोजपुरिया गाना सुनाने पर बल दियास, तब उन्होंने, अईसन धनिया मोर बाड़ी हो, सावर न गोर बाड़ी हो, गाकर सुनाया.
वहां उपस्थित हजारों की भीड़ से निकली वाह वाह की गूंज से स्वास्थ्य मेले का माहौल मनोरंजन में बदल गया. लोगों ने स्वास्थ्य मेले में मुफ्त दवा सलाह का लाभ तो उठाया ही वहीं भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार का गाना सुनकर श्रोता झूम उठे और जमकर लुत्फ उठाया.
सांसद अभिनेता रवि किशन शुक्ल को देखने के हजारों की भीड़ मेले इकठ्ठा हुई थी. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस वालों के पसीने छूट रहे. हर कोई अभिनेता से सांसद बने रवि किशन के साथ सेल्फ लेने के लिए बेताब था. इस दौरान मंचासीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सेल्फी लेने में आगे रहे.