ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मेले में सांसद रवि किशन ने भोजपुरी में गाया गाना, सेल्फी लेने वालों की लगी होड़ - सांसद रविकिशन शुक्ल

गोरखपुर के भटहट में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने शिरकत की. इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही.

etv bharat
स्वास्थ्य मेले में सांसद रवि किशन.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 9:21 AM IST

गोरखपुर: शहर के भटहट में स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने जमकर मस्ती की. उन्होंने दर्शकों की मांग पर मोदी जी का पसंदीदा गाना गाकर सुनाया. दर्शकों ने भी खूब लुत्फ उठाया. उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही. रवि किशन स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर मेले में पहुंचे थे.

स्वास्थ्य मेले में सांसद रवि किशन.
  • सांसद रवि किशन ने स्वास्थ्य मेले में भोजपुरी अंदाज में गाया गाना.
  • भोजपुरी के साथ सुनाया देशभक्ति गाना.
  • गाने को सुनकर कार्यक्रम में थिरके लोग.
  • रवि किशन को सुनने के लिये भारी संख्या में उमड़ी.

जनता की मांग पर पीएम मोदी के मन पसन्द गाना, हर करम अपना करेंगे ए वतन तरे लिए...गाना गाकर सुनाया. दर्शकों ने भोजपुरिया गाना सुनाने पर बल दियास, तब उन्होंने, अईसन धनिया मोर बाड़ी हो, सावर न गोर बाड़ी हो, गाकर सुनाया.

वहां उपस्थित हजारों की भीड़ से निकली वाह वाह की गूंज से स्वास्थ्य मेले का माहौल मनोरंजन में बदल गया. लोगों ने स्वास्थ्य मेले में मुफ्त दवा सलाह का लाभ तो उठाया ही वहीं भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार का गाना सुनकर श्रोता झूम उठे और जमकर लुत्फ उठाया.

सांसद अभिनेता रवि किशन शुक्ल को देखने के हजारों की भीड़ मेले इकठ्ठा हुई थी. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस वालों के पसीने छूट रहे. हर कोई अभिनेता से सांसद बने रवि किशन के साथ सेल्फ लेने के लिए बेताब था. इस दौरान मंचासीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सेल्फी लेने में आगे रहे.

गोरखपुर: शहर के भटहट में स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने जमकर मस्ती की. उन्होंने दर्शकों की मांग पर मोदी जी का पसंदीदा गाना गाकर सुनाया. दर्शकों ने भी खूब लुत्फ उठाया. उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही. रवि किशन स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर मेले में पहुंचे थे.

स्वास्थ्य मेले में सांसद रवि किशन.
  • सांसद रवि किशन ने स्वास्थ्य मेले में भोजपुरी अंदाज में गाया गाना.
  • भोजपुरी के साथ सुनाया देशभक्ति गाना.
  • गाने को सुनकर कार्यक्रम में थिरके लोग.
  • रवि किशन को सुनने के लिये भारी संख्या में उमड़ी.

जनता की मांग पर पीएम मोदी के मन पसन्द गाना, हर करम अपना करेंगे ए वतन तरे लिए...गाना गाकर सुनाया. दर्शकों ने भोजपुरिया गाना सुनाने पर बल दियास, तब उन्होंने, अईसन धनिया मोर बाड़ी हो, सावर न गोर बाड़ी हो, गाकर सुनाया.

वहां उपस्थित हजारों की भीड़ से निकली वाह वाह की गूंज से स्वास्थ्य मेले का माहौल मनोरंजन में बदल गया. लोगों ने स्वास्थ्य मेले में मुफ्त दवा सलाह का लाभ तो उठाया ही वहीं भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार का गाना सुनकर श्रोता झूम उठे और जमकर लुत्फ उठाया.

सांसद अभिनेता रवि किशन शुक्ल को देखने के हजारों की भीड़ मेले इकठ्ठा हुई थी. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस वालों के पसीने छूट रहे. हर कोई अभिनेता से सांसद बने रवि किशन के साथ सेल्फ लेने के लिए बेताब था. इस दौरान मंचासीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सेल्फी लेने में आगे रहे.

Intro:गोरखपुर के भटहट में स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने जमकर मस्त किया. उन्होंने दर्शकों की मांग पर मोदी जी के पसंदीदा गाना गा कर सुनाया. दर्शकों ने भी खूब लुत्फ उठाया. उनको देखने को उमड़ी भीड़ को संभालने में सुरक्षा कर्मियों का पसीना छूट रहा था. ऊनके साथ सेल्फी लेने में नही चुके चिकित्सक.

पिपराइच गोरखपुरः जनपद के भटहट में संसदीय स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार सदर सांसद रविकिशन भोजपुरिया अन्दाज में जमकर मस्ती किया. जनता की बेहद मांग पर सांसद रविकिशन को गाना भी गाना पड़ा. उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन पसन्द गाना, हर करम अपना करेंगे ए वतन तरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तरे लिए गा कर सुनाया. दर्शकों ने भोजपुरिया गाना, सुनाने पर बल दिया. तब उन्होंने, अईसन धनिया मोर बाड़ी हो, सावर न गोर बाड़ी हो, गा कर सुनाया. वहां उपस्थित हजारों की भीड़ से निकली वाह वाह की गूंज से स्वास्थ्य मेले का माहौल मनोरंजन में बदल गया. लोगों ने स्वास्थ्य मेले में मुफ्त दवा सलाह का लाभ तो उठाया ही वही भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार का गाना सुन कर झूम उठे और जमकर लुत्फ उठाया. वही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकिसक भी सांसद के साथ सेल्फी लेने से नही चुके. दरअसल सांसद मेले का समापन करने वहां गए थे.Body:बता दें कि जनपद के भटहट में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का समापन कर ने सदर सांसद रविकिशन शुक्ल पहूंचे थे. वहां उनके दर्शन करने वालों की भारीभरकम भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान उन्होंने ने सीएमओ श्रीकांत तिवारी के तारीफ में कसीदे गढ़े और नजर न लगे इसके लिए भोजपुरिया अन्दाज मे नुख्सा गा कर बताया. वहां मौजूद सभी लोगों ने इसका खुब आनन्द लिया जमकर ठहाके लगाये.

कार्यक्रम के अन्तिम पढ़ाव में अभिनेता सांसद से गाना सुनने की जनता ने बेहद मांग उठाई सांसद ने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए फिल्म कर्मा का एक गाना गाने पहले उन्होंने बताया कि जब कभी मोदी जी गाना सुनाने के लिए कहते है कि तब उनका लोकप्रिय गाना गा कर सुनाते है हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए. इसके बाद दर्शकों ने भोजपुरी गाना सुनाने की एक स्वर में आवाज बुलंद किया तो सांसद भी गा उठे, जईन सोंचले रहलीं वईसन धनिया मोर बाड़ी हो, सावर न गोर बाड़ी हो. ओढनिया वाली से आदि गाने गा कर सुनाया। अन्त में उनहोने सीएम योगी अदित्यनाथ के लिए दो पंक्ति इस प्रकार कहा कि जले को आग कहते है बुझे को राख कहते है, उस राख से बने बारुद को योगी महराज कहते है।
Conclusion:सांसद अभिनेता रविकिशन शुक्ल को देखने के हजारों की भीड़ मेले इकठ्ठा हुई थी इसके साथ ही आठ मरीजों की भीड़ी अलग से रही इसके अलावा जनप्रतिनिधियों का भी जमावड़ा लगा था. भीड़ को संभाने में वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट रहे थे. आम लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान रहे तो वही मंचासीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सेल्फी लेने में आगे रहे.

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.